Stocks in News: Hero MotoCorp, Maruti Suzuki समेत ये शेयर दिखाएंगे दम, खबरों के लिहाज से रहेगी नजर
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. वहीं कल यानी बुधवार को बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में गुरुवार को बाजार का रुख किस तरह होगा, इस दौरान कहां पैसा लगाना चाहिए तो इसके लिए पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट काम आ सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Speciality Restaurants और Indian Hotels पर नजर रहेगी. सरकार के साथ सर्विस चार्ज के मुद्दे पर बैठक आज होने वाली है.
Zydus Lifescience के शेयर पर नजर रख सकते हैं. शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट आज है.
Hero Moto के शेयर पर नजर रखनी है. मई बिक्री में आंकड़े बढ़कर आए हैं.
🔰📈Hero MotoCorp, Maruti Suzuki और Welspun Corp समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2022
किन कंपनियों आएं नतीजें?
किन खबरों के दम पर बाजार में एक्शन?✨
▶️बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...#HappyBirthdayAnilSinghvi #AnilSinghvi @ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/NO9TaQIH1g
Welspun Corp के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने सैलिंग वॉटर कंवर्जन के साथ 1000 करोड़ रुपए का करार किया है. करार के तहत कंपनी वॉटर ट्रांसमिशन के लिए स्टील पाइप सप्लाई करेगी.
Balaji Amines के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी की मेटेरियल सब्सिडियरी स्पेशियलिटी केमिकल को बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. आईपीओ के जरिए कंपनी 250 करोड़ रुपए जुटाएगी.
Gufic Bio के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के प्रमोटर्स लगभग 0.4 फीसदी की हिस्सेदारी 2 जून से 31 जुलाई के बीच में बेचेंगे. प्रमोटर्स को 25 फीसदी की लिमिट को पूरा करना है.
11:00 AM IST