FastMoney: इंट्राडे ट्रेडिंग में इन 20 शेयरों से बनाएं पैसा, फार्मा स्टॉक्स में करें प्रॉफिट बुकिंग
Stock Market: बाजार में आज अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. आज के सत्र में बैंकिग (Banking space) और ऑटो शेयरों (Auto stocks) में खरीदारी करके चलें.
निवेशक फार्मा शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.
निवेशक फार्मा शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.
Stock Market: बाजार में आज अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. आज के सत्र में बैंकिग (Banking space) और ऑटो शेयरों (Auto stocks) में खरीदारी करके चलें. इसके अलावा निवेशक फार्मा शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर्स के लिए ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में चुनकर 20 शेयर्स निकाले हैं, इसमें से निवेशक 6 शेयरों में बिकवाली करें. इसके अलावा 14 शेयरों में खरीदारी करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है
किन शेयरों पर रखें फोकस
रिसर्च टीम के सदस्य कुशल और संदीप के मुताबिक, आज RBL Bank, HDFC Bank, Indusind Bank, Bandhan Bank, Dr reddys, Cipla, Auro Pharma और Torrent Pharma पर फोकस रखें.
संदीप के शेयर्स-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. RBL Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 124 रुपए
स्टॉप लॉस- 118 रुपए
2. HDFC Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 960 रुपए
स्टॉप लॉस- 920 रुपए
3. Indusind Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 455 रुपए
स्टॉपलॉस- 436 रुपए
4. Bandhan Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 250 रुपए
स्टॉपलॉस- 237 रुपए
कारण - दो प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी और आरबीएल बैंक पर फोकस रखें. यहां आप आज खरीदारी कर सकते हैं. शुक्रवार को बाजार में ऊपरी स्तरों से काफी ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी. आज इसमें बाउंसबैक का दिन हो सकता है. इन दोनों में खरीदारी करें. इसके अलावा इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक में भी अच्छी खरीदारी हो सकती है. आज के सत्र में प्राइवेट बैंक में काफी तेजी देखने को मिल सकती है.
5. Bajaj Finance - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2100 रुपए
स्टॉपलॉस- 2005 रुपए
कारण - NBFC स्पेस से Bajaj Finance में शुक्रवार को बड़ा करेक्शन हुआ था. आज इसमें बाउंसबैक और एक रिलीफ देखने को मिल सकता है. 2100 के टारगेट तक के लिए आप अप्रोच करें.
6. Shree cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 19300 रुपए
स्टॉपलॉस- 18550 रुपए
कारण - Shree cement के शुक्रवार को नतीजे आए थे. कंपनी के नंबर्स काफी मजबूत आए हैं. इसके अलावा कुछ ब्रोकरेज हाउस के अपडेट भी आए है. इसमें 19300 के टारगेट के लिए अप्रोच कर सकते हैं.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/Yd4FaAGq9S
7. Dr reddys Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 3870 रुपए
स्टॉपलॉस- 4020 रुपए
8. Auro pharma Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 638 रुपए
स्टॉपलॉस- 660 रुपए
9. Torrent Pharma Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 2375 रुपए
स्टॉप लॉस- 2460 रुपए
कारण - फार्मा शेयरों में आज मुनाफावसूली हावी हो सकती है. शुक्रवार को कुछ स्टॉक्स काफी अच्छे चलें हैं तो उसमें बिकवाली करके चलें. Dr reddys, Auro pharma और Torrent Pharma पर फोकस रखें.
10. Tata Motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 78.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 82 रुपए
कारण - Tata Motors में बड़ा डाउनग्रेड आया है. हो सकता है आज इसमें 80 तक का लेवल टूट जाए और 78.5 तक के टारगेट आ सकते हैं.
कुशल के शेयर्स -
1. Cipla - खरीदें
टारगेट प्राइस- 530 रुपए
स्टॉप लॉस- 570 रुपए
2. Lupin - खरीदें
टारगेट प्राइस- 940 रुपए
स्टॉप लॉस- 1010 रुपए
3. Cadila Health - खरीदें
टारगेट प्राइस- 157 रुपए
स्टॉप लॉस- 175 रुपए
कारण- फार्मा स्पेस से सिप्ला, ल्यूपिन और कैडिला हेल्थ में खरीदारी करें. इन तीनों के लिए पॉजिटिव डेवलपमेंट हो रहे हैं. यूके और यूएस की रेग्युलेटरी में कुछ इकाइयों को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही कैडिला हेल्थकेयर कोरोना वायरस के बड़े पैमाने पर किट बनाएगी. इसमें आज खरीदारी करके चलें.
4. Asian Paints fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 150 रुपए
स्टॉप लॉस- 165 रुपए
5. L&t Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉप लॉस- 93 रुपए
कारण - इसके अलावा Asian Paints और L&t के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलें. कंपनी का जो इंफ्लो उसमें कहीं न कहीं देरी हो सकती है. इसलिए इसमें आज बिकवाली करके चलें.
6. Hero Moto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2005 रुपए
स्टॉप लॉस- 1900 रुपए
7. Exide IND - खरीदें
टारगेट प्राइस- 152 रुपए
स्टॉप लॉस- 140 रुपए
8. Apollo Tyres - खरीदें
टारगेट प्राइस- 93 रुपए
स्टॉप लॉस- 85 रुपए
कारण - इसके अलावा लॉकडाउन खुलने की जो खबरें आ रही हैं. उसका पॉजिटिव असर हीरो मोटो कॉर्प, Exide IND और Apollo Tyres में देखने को मिल सकती है. यहां पर आज आपको खरीदारी करके चलना है.
9. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉप लॉस- 73 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 120 रुपए
स्टॉप लॉस- 112 रुपए
कारण - इसके साथ ही मेटल स्पेस से वेदांता और हिंडाल्को में अच्छा अपमूव देखने को मिल सकता है. बाजार का पॉजिटिव असर इन शेयरों पर देखने को मिलेगा.
10:31 AM IST