इस हफ्ते HDFC Bank, HUL, Infosys, Reliance जैसे हैवीवेट्स के आएंगे रिजल्ट; 19800 Nifty का अगला टारगेट
अगले हफ्ते HDFC Bank, HUL, Infosys, Reliance जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे. बाजार और निवेशक की नजर यहां होगी. एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी के लिए 19500 अब सपोर्ट की तरह काम करेगा और अगला टारगेट 19800 का है.
पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद बीते हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे आईटी स्टॉक्स में शानदार तेजी रही. ओवरऑल IT इंडेक्स की मजबूती ने बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस हफ्ते HDFC Bank, HUL, Infosys, Reliance जैसे हैवीवेट्स के रिजल्ट आएंगे. इनके नतीजे बाजार को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं. इनके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IndusInd Bank, अशोक लीलैंड, DLF, JSW Steel, हिंदु्स्तान जिंक जैसी कंपनियां भी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट जारी करेंगी.
Nifty का अगला टारगेट 19800 पर होगा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च डिप्टी हेड देवर्ष वकील ने कहा कि निफ्टी ने पहली बार 19500 के ऊपर क्लोज दिया है. अब यह शॉर्ट टर्म में सपोर्ट की तरह काम करेगा. इस रैली में निफ्टी में आने वाले समय में 19800 तक का स्तर देखा जा सकता है. महंगाई कम होने के बाद माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व जुलाई के बाद रेट हाइक बंद करेगा. नतीजन ग्लोबल मार्केट में तेजी है और इसका फायदा भी डोमेस्टिक बाजार को मिल रहा है. बीते 4 महीने में FII भारतीय बाजार में बड़ी लिवाली कर रहे हैं.
चीन जारी करेगा GDP डेटा
बाजार के आगे के रुख को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि रुपए की चाल और कच्चे तेल के दाम पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी. कई कंपनियों के रिजल्ट आएंगे. FII का आगे क्या एक्शन होता है और ग्लोबल मार्केट किस तरह एक्शन दिखाता है. ये तमाम फैक्टर्स बाजार को प्रभावित करेंगे. इस समय घरेलू बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं. सोमवार को चीन अप्रैल-जून तिमाही के लिए GDP का डेटा जारी करेगी. इस इवेंट पर नजर रहेगी.
Dollar-Rupees की विनिमय दर का होगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों की दिशा, रुपए-से-डॉलर की विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का बाजार के कुल रुख पर असर पड़ेगा. घरेलू घटनाक्रमों के अलावा ये कारक भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि संस्थागत गतिविधियों का भी बाजार पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
Sensex में आया 780 अंकों का उछाल
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 780.45 अंक या 1.19 फीसदी की बढ़त में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 66,060.90 पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 66,159.79 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुक्रवार को अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 19,564.50 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 19,595.35 के अपने नए उच्चस्तर तक गया.
Foreign Investors
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय बाजार में लिवाल बने हुए हैं. एफपीआई वित्तीय, वाहन, पूंजीगत सामान, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में लगातार निवेश कर रहे हैं. एफपीआई की खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की है.’’
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST