मजबूत MNC शेयर में 2-3 साल के लिए करें निवेश, मिलेगा दोगुना रिटर्न
साल 2017 में Grindwell Norto ने 119 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. साल 2019 में यह 167 करोड़ के स्तर पर जा पहुंचा.
Grindwell Norton पर कोई कर्ज नहीं है. बैलेंस शीट में 235 करोड़ रुपये की नकदी है और करीब 38 फीसदी की डिविडेंट पेआउट रेश्यो है.
Grindwell Norton पर कोई कर्ज नहीं है. बैलेंस शीट में 235 करोड़ रुपये की नकदी है और करीब 38 फीसदी की डिविडेंट पेआउट रेश्यो है.
Grindwell Norton (ग्राइंडवैल नॉर्टन) कंपनी फ्रांस की मल्टी नेशनल कंपनी है. सेंट गोविन (Saint-Gobain) इसकी मुख्य कंपनी है. ग्राइंडवैल नॉर्टन 1941 से भारत में कारोबार बना रही है. यह कंपनी ग्रिंडिंग व्हील्स (grinding wheels) बनाने का काम करती है. यह सेरेमिक मैटेरियल्स (Ceramic Materials) और abrasives का भी कारोबार करती है.
ग्राइंडवैल नॉर्टन का स्टॉक इस समय 648 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने से यह स्टॉक लगातार ग्रोथ कर रहा है. पिछले साल जुलाई में ग्राइंटवैल नॉर्टन का शेयर 550 रुपये पर था, जो कि बढ़कर अब 648 रुपये पर पहुंच गया है. मार्केट एक्सपर्ट का यह कहना है कि यह स्टॉक आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
बजट की घोषणाओं से ऑटो सेक्टर में जो भी सुधार आएगा उसका Grindwell Norton को सीधा फायदा मिलेगा. अगले 3 साल में कारोबार 16 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आकर्षक वैल्युएशंस वाले इस मजबूत MNC शेयर में करें निवेश, 2-3 साल में मिलेगा दोगुना रिटर्न...अनिल सिंघवी की सलाह लॉन्ग टर्म के लिए करें इन्वेस्ट#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/ZvSDshq07z
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2020
मुनाफे का ट्रेंड शानदार
एक अच्छी कंपनी पहचान तभी होती है जब वह मुश्किल वक्त में भी अपने कारोबार को बरकरार रखे. साल 2017 में कंपनी ने 119 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. साल 2018 में बढ़कर यह 150 करोड़ रुपये हो गया. साल 2019 में यह 167 करोड़ के स्तर पर जा पहुंचा. धीमेपन के बाद भी कंपनी ने पिछले 2 साल में 17 फीसदी का मुनाफा बरकरार रखा है.
Grindwell Norton पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी के बैलेंस शीट में 235 करोड़ रुपये की नकदी है और करीब 38 फीसदी की डिविडेंट पेआउट रेश्यो है.
अनिल सिंघवी की पसंद
Grindwell Norton फ्रांस की बड़ी और मजबूत कंपनी सेंट गोविन (Saint-Gobain) की एक सहायक कंपनी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
20 फीसदी सालाना ग्रोथ रिवेन्यू की और 33 फीसदी सालाना ग्रोथ प्रोफिट की है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले 2 साल में यह स्टॉक 4 डिजिट में जाने की कूवत रखता है. अभी यह 5-6 फीसदी मजबूत चल रहा है. थोड़ा सी गिरावट आने पर इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके चलना चाहिए और 2-3 साल तक इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखना फायदे का सौदा साबित होगा.
03:08 PM IST