Tata Steel के लिए अच्छी खबर, सरकार से मिली नए कोल ब्लॉक खोजने और खनन की मंजूरी
Tata Steel Stock: सरकार की कोयला उत्पादन पर ज्यादा फोकस है. इसी सिलसिले में टाटा स्टील को कोल माइनिंग (Coal Mining) की मंजूरी दी है.
Tata Steel Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर टाटा स्टील के लिए अच्छी खबर है. माइनिंग मिनिस्ट्री ने टाटा स्टील को कोल ब्लॉक खोजने और खनन के लिए मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगले 3 साल के लिए खोज और खनन की मंजूरी मिली है. बता दें कि सरकार की कोयला उत्पादन पर ज्यादा फोकस है. इसी सिलसिले में टाटा स्टील को कोल माइनिंग (Coal Mining) की मंजूरी दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील कोयले के साथ-साथ अन्य प्राकृतिक खनिजों की खोज भी करेगी.
A कैटेगरी खनन एजेंसी की मान्यता
बता दें कि टाटा स्टील को QCI-NABET से 'A' कैटेगरी खनन एजेंसी की मान्यता मिली है. QCI यानी कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया. वहीं NABET यानी कि नेशनल एक्रिडेटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोयले की मांग बढ़ रही
बता दें कि देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में फैक्टरियां और कंपनियां खुल रही हैं और कोयले की मांग बढ़ रही है. इससे पहले भी सरकार माइनिंग के लिए 21 बोलियां मंगा चुकी है.
#BreakingNews |
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 4, 2022
🔸#TataSteel के लिए अच्छी खबर
🔸माइनिंग मिनिस्ट्री से नए कोल ब्लॉक खोजने और खनन की मंजूरी
🔸QCI-NABET से 'A' कैटेगरी खनन एजेंसी की मान्यता
जानिए अंबरीष पांडे से पूरी खबर..@pandeyambarish | #StockMarket pic.twitter.com/sS7DM1swzT
अगले 3 साल तक खोजेगी कोयला
बता दें कि इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील अगले 3 साल तक कोयला खोजेगी और खनन का काम करेगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, टाटा स्टील का प्रदर्शन अगले 3 साल के लिए अच्छा होगा तो ये कॉन्ट्रैक्ट आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
क्या करें निवेशक?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस शेयर पर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने 1370 रुपए का टारगेट दिया है और लंबी अवधि के लिए एक्सपर्ट ने 1776 रुपए का टारगेट दिया है.
12:23 PM IST