Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के लिए अब कितने देने होंगे
Gold Silver Price: आज अमेरिका में अप्रैल महीने के लिए महंगाई का डेटा आएगा. उससे पहले सोने की कीमत में गिरावट आई है. जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव अब क्या रह गया है.
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. यह 265 रुपए की गिरावट के साथ 61585 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, चांदी की कीमत में तेजी आई और यह 120 रुपए के उछाल के साथ 77800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरसीज मार्केट में सोने का भाव 2033 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 25.88 डॉलर प्रति आउंस है.
आज अमेरिकी महंगाई का डेटा आएगा
आज अप्रैल महीने के लिए अमेरिका में खुदरा महंगाई का डेटा आएगा. यह बुलियन मार्केट के लिए अहम है. जून में फेडरल रिजर्व की बैठक होगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी 83 फीसदी मार्केट को लगता है कि फेडरल रिजर्व जून में इंटरेस्ट रेट को अपरिवर्तित रख सकता है.
इंटरेस्ट रेट बढ़ने से गोल्ड की कीमत में गिरावट
अप्रैल में दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड इंपोर्टर चीन ने मांग में कमी दर्ज की. गोल्ड को इंफ्लेशन के खिलाफ हेजिंग के तौर पर देखा जाता है, लेकिन फेड अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ाता है तो डॉलर इंडेक्स मजबूत हो जाता है, बॉन्ड यील्ड में तेजी आती है और निवेशक इसकी तरफ आकर्षित होते हैं.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6143 रुपए प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 5995 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 5467 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4976 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3962 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का आज का भाव 76261 रुपए प्रति किलोग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:20 PM IST