सोने में अभी निवेश है फायदेमंद, एक्सपर्ट ने बताया अच्छा रिटर्न पाने का यह तरीका
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रुपया सुधरकर 71 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत होता है, तो सोने में भी सुधार आएगा
शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. (फोटो : जी न्यूज)
शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. (फोटो : जी न्यूज)
अगर आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं तो यह समय सबसे अच्छा है. विशेषज्ञों की राय में सोना दिसंबर तक नया कीर्तिमान बना सकता है. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें इस समय नकारात्मक हैं. लेकिन उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रुपया सुधरकर 71 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत होता है, तो सोने में भी सुधार आएगा और यह मजबूत होकर 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच जाएगा. शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोना 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1,207.70 डॉलर प्रति औंस था.
अगले महीने फिर बढ़ सकती हैं ब्याज दरें
कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने पीटीआई से कहा, 'ऊंचे मूल्य और कमजोर रिटर्न की वजह से घरेलू बाजार में कोई उल्लेखनीय मांग नहीं है. डॉलर के मजबूत होने, जून के बाद से रिजर्व बैंक द्वारा दो बार ब्याज दरों में वृद्धि तथा अगले महीने एक और वृद्धि की आशंका की वजह से निवेशकों का सोने के प्रति उत्साह कम हुआ है.' त्यागराजन ने कहा कि कई इलाकों में तनाव की वजह से सोने पर विशेष प्रभाव नहीं हुआ है, लेकिन आगे इसकी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता.
दिसंबर तक जा सकता है 33500 रुपए पर
हमारा अनुमान है कि सोना 1,185 से 1,255 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहेगा. दिसंबर अंत तक यह 1,275 डॉलर प्रति औंस पर जा सकता है. निचले स्तर पर यह 1,160 डॉलर प्रति औंस पर आ सकता है. यदि रुपया 71 प्रति डॉलर पर आता है तो घरेलू बाजार में सोना 30,250 से 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच रह सकता है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेड वार से भी आई है तेजी
वित्तीय सेवा कंपनी एबंस ग्रुप के चेयरमैन अभिषेक बंसल ने कहा सितंबर से अक्तूबर मध्य तक सोने में तेजी अमेरिका चीन के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध की वजह से आई है. बंसल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका की वजह से कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई. फेडरल रिजर्व ने 26 सितंबर को नीतिगत दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत की है.
कमजोर रहेगी सोने की मांग
एंजल ब्रोकिंग के मुख्य जिंस और मुद्रा विश्लेषक प्रथमेश माल्या ने कहा कि आगे चलकर सोने की मांग कमजोर रहेगी. वैश्विक बाजार अमेरिका में ब्याज दरों में और वृद्धि को लेकर आशंकित है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कीमतों में ‘करेक्शन’ आएगा. दिसंबर तक सोने की कीमतों में मौजूदा स्तर से 80 से 100 डॉलर प्रति औंस की और गिरावट आएगी. दिसंबर अंत तक घरेलू बाजार में सोने में 1,200 से 1,400 रुपये प्रति दस ग्राम की और गिरावट आ सकती है.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:22 AM IST