फिर महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती, जानिए सर्राफा बाजार में आज का भाव
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की मांग आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये चढ़कर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की मांग से सोने में आई तेजी. (फाइल फोटो)
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की मांग से सोने में आई तेजी. (फाइल फोटो)
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की मांग आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये चढ़कर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव कम करने से चांदी 180 रुपये लुढ़क कर 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
कारोबारी मांग से महंगा हुआ सोना
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग आने से सोने के भाव में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में , न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,287.02 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.06 डॉलर प्रति औंस पर रही.
30 रुपए महंगा सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 30 रुपये बढ़कर 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये चढ़कर 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर ही रही.
TRENDING NOW
चांदी हुई सस्ती
वहीं, चांदी हाजिर 180 रुपये गिरकर 38,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जबकि साप्ताहिक डिलिवरी चांदी 37,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा.
04:13 PM IST