Gold rate today: सोना के भाव में बड़ी गिरावट, जानिए कितना है 10 ग्राम का रेट
सोने के भाव (Gold rate today) में आज अच्छी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में बाजार खुलते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
COVID-19 के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद हैं.
COVID-19 के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद हैं.
सोने के भाव (Gold rate today) में आज अच्छी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में बाजार खुलते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोने का भाव (जून डिलीवरी) 199 रुपए गिरकर 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी जुलाई वायदा के भाव में आज 157 रुपए की तेजी देखने को मिली. चांदी अब 42,280 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है.
बंद रगे स्पॉट मार्केट
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कई इंडस्ट्रीज को राहत दी है. ज्वेलरी इंडस्ट्री और सोने से दूसरी इंडस्ट्रीज में भी जल्द कारोबार शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, COVID-19 के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद हैं. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव में हल्की गिरावट आई है. आज सोना हाजिर 0.2 फीसदी लुढ़ककर 1,5213.97 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, गुरुवार के सत्र में अमेरिकी सोना वायदा 1,725.70 डॉलर पर स्थिर रहा.
विदेशी बाजार का हाल
दूसरी कीमती धातुओं में आज पैलेडियम 1 फीसदी बढ़कर 1,873.91 डॉलर प्रति औंस हो गया, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 765.51 डॉलर हो गया. चांदी 1.5 फीसदी गिरकर 15.27 डॉलर हो गई. गुरुवार को खराब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से विदेशी बाजार में सोने के भाव दो फीसदी चढ़ गए थे.
TRENDING NOW
घर बैठे करें सोने में करें निवेश
भारत सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी किस्त शुरू होने जा रही है. 11 मई से 15 मई के बीच इसे निवेश के लिए खोला जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 8 सितंबर तक छह किस्तों में निवेश के लिए खुलेगी. इसस पहले अप्रैल में भी स्कीम की पहली किस्त खोली गई थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें निवेश करने पर सालाना 2.5 फीसदी तक का ब्याज भी मिलता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
1 ग्राम सोने में भी कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आप यहां एक साल में कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड में निवेश से टैक्स छूट भी मिलती है.
10:59 AM IST