दिल्ली से लेकर अमेरिका तक और सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट
अमेरिका-ईरान के बीच शांति वार्ता की चर्चा की खबरों से इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी के भाव लुढ़क गए. डॉलर के मुकाबले रुपया भी अच्छी स्थिति में पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा.
अमेरिका-ईरान के बीच शांति वार्ता की चर्चा की खबरों से इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी के भाव लुढ़क गए. डॉलर के मुकाबले रुपया भी अच्छी स्थिति में पहुंच गया. कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख और रुपए की मजबूती से घरेलू मार्केट में भी सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपए की गिरावट के साथ 40,554 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, गुरुवार को सोना 40,634 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी का भाव भी गिरा
सोने ही नहीं चांदी के भाव में भी दबाव देखने को मिला है. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिला. चांदी 200 रुपए की गिरावट के साथ 47,695 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. गुरुवार को चांदी 47,895 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
क्यों आई सोना-चांदी गिरावट?
HDFC सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (PCG) देवर्ष वकील के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत कमजोर रहने और ग्लोबाल शेयर मार्केट्स में तेजी के साथ जोखिम सहने की ताकत लौटने के कारण घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में दबाव दिखा है. रुपए में मजबूती आने से भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतें प्रभावित हुई. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में तेल कीमतों में गिरावट और वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख से भारतीय रुपया सात पैसे बढ़कर 71.14 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,551 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वायदा कारोबार में सोना 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,547.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी वायदा 0.28 प्रतिशत गिरकर 17.89 डॉलर प्रति औंस पर रही.
वायदा बाजार में भी टूटा सोना
पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से सोने की मांग घटने के चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 182 रुपए गिरकर 39,648 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 182 रुपए यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 39,648 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा है. इसमें 1,857 लॉट का कारोबार हुआ.
क्यों गिरा सोना?
अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 178 रुपए यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 38,822 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 207 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोना कमजोर रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,547.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी वायदा में भी आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 191 रुपए गिरकर 46,388 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 191 रुपए यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 46,388 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 3,139 लॉट का कारोबार हुआ. मई महीने में डिलीवरी वाली चांदी 203 रुपए गिरकर 46,971 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 11 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.28 प्रतिशत गिरकर 17.89 डॉलर प्रति औंस पर रही.
04:53 PM IST