Gold Price: जल्द 50,000 रुपए के पार जा सकता है सोना का भाव, ये हैं इसका कारण
एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताजनक हालात हैं, इसकी वजह से सोने के भाव में बढ़त देखने को मिल रही है.
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी गई है.
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी गई है.
दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है. पिछले कुछ समय से निवेशक बाजार में पैसा डालने से बच रहे हैं. लगातार प्रॉफिट बुकिंग हो रही है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते अनिश्चतता का माहौल है. यही वजह है कि बाजार से निवेशकों ने फिलहाल दूरी बनाई हुई है. ऐसे में सोना एकमात्र विकल्प है, जहां निवेशक अपना पैसा बना रहे हैं.
सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. सोने के दाम (अप्रैल वायदा) करीब 500 रुपए उछलकर 44 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में यही दाम 45,063 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर है. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि में सोने के भाव 50 हजार रुपए के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ सकता है.
क्रूड में गिरावट का फायदा
एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताजनक हालात हैं, इसकी वजह से सोने के भाव में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि, पिछले दो दिन में क्रूड में अच्छी तेजी दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड वापस 38 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है. लेकिन, वैश्विक शेयर बाजारों के नीचे बने रहने से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,680 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहा है. MCX गोल्ड अप्रैल वायदा 44,718 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
50 हजार के पार जा सकता है सोना
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल में वाइस प्रेसीडेंट एवं रिसर्च हेड (कमोडिटी एवं करेंसी) नवनीत दमानी का कहना है कि ऊपरी स्तरों से सोने की कीमतों में कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है, लेकिन लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश से बंपर कमाई हो सकती है. उनका कहना है कि अगले 10-12 महीने में वायदा में सोना 50 हजार रुपए के स्तर को छू सकता है. कोरोना वायरस के चलते सोने में सुरक्षित निवेश बढ़ेगा. निवेशक शेयर बाजारों से पैसा निकालकर सोने में सुरक्षित निवेश बढ़ाएंगे. डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होगा. अगर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उपाय नहीं किये गए तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम और चढ़ेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी गई है. आशंका जताई जा रही है कि Coronavirus के कारण सोने के दाम 50,000 रुपए के पार जा सकते हैं. बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर बाजारों और रुपए की कमजोरी का फायदा सोने को मिल रहा है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में जिस तरह के हालात हैं, उसके हिसाब से सोना जल्द ही 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर भी पार कर सकता है. सोने ने पिछले ही महीने 44,000 रुपये का स्तर पार किया था.
09:16 AM IST