दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना, जानें क्या है 10 ग्राम का नया रेट
रुपए में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना तेजी के साथ 40,458 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. HDFC सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है.
रुपए में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई.
रुपए में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई.
रुपए में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 43 रुपए की तेजी के साथ 40,458 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. HDFC सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है. बुधवार को सोना 40,415 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 209 रुपये की तेजी के साथ 47,406 रुपए प्रति किलो हो गई, जो इससे पहले 47,197 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी.
24 कैरेट सोने का भाव चढ़ा
HDFC सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, रुपए में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 43 रुपए की तेजी आई जबकि मकर संक्रांति के बाद से बाजार धारणा में भी सुधार हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी के भाव 1,553 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे.
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार पर हस्ताक्षर के बाद वैश्विक शेयरों से सकारात्मक संकेत लेते हुए शुरुआती सत्र में शेयर बाजार का मानक सूचकांक पहली बार 42,000 के स्तर को पार कर गया.
TRENDING NOW
सोना वायदा भाव बढ़ा
सकारात्मक वैश्विक रुख के अनुरूप सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोने का वायदा भाव गुरुवार को 42 रुपए बढ़कर 39,653 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 42 रुपए या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,653 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 11,890 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 33 रुपए या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,777 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 11,123 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार से तेजी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,554.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी वायदा हुआ सस्ता
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे गुरुवार को चांदी का वायदा भाव 179 रुपए की गिरावट के साथ 46,210 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 179 रुपए या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,210 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 1,047 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 158 रुपए की हानि के साथ 46,695 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 577 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.91 डॉलर प्रति औंस रह गया.
05:48 PM IST