Gold Price in India: सोना ₹250 हुआ सस्ता, चांदी भी ₹69500 के नीचे फिसली; चेक करें ताजा रेट
Gold Price on MCX: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने और चांदी की कीमतें गिर गई हैं. घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 243 रुपए सस्ता हो गया है.
Gold Price on MCX: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने और चांदी की कीमतें गिर गई हैं. घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 243 रुपए सस्ता हो गया है. 10 ग्राम का भाव 58438 रुपए पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत 296 रुपए गिर गई है. MCX पर चांदी 69426 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट सोने और चांदी
फेड मिनट्स के बाद बुलियन मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते सोने और चांदी की कीमतों में उछाल है. कॉमैक्स पर सोना 1922 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी रह चांदी भी हल्की गिरावट के साथ 22.5 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
IBJA का रिटेल गोल्ड ज्वेलरी सेलिंग रेट्स (प्रति ग्राम)
Fine Gold (999):₹ 5884
22 KT: ₹ 5742
20 KT: ₹ 5236
18 KT: ₹ 4766
14 KT: ₹ 3795
TRENDING NOW
सिर्फ ₹20 लाख में होगा दिल्ली-NCR में अपना घर! 1239 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, देख लीजिए... छूट न जाए मौका
बुढ़ापे पर आपके पास होगा इतना पैसा कि संभाल नहीं पाएंगे, बस Retirement Planning करते समय दिमाग में रखें ये 4 पॉइंट्स
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
(इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:07 AM IST