सोना 766 रुपए हुआ सस्ता, जानिए अब कितने का मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड
सोने (Gold rates today) की कीमतों में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold Demand) 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. (Dna)
सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. (Dna)
सोने (Gold rates today) की कीमतों में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold Demand) 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए चांदी (Silver rates today) की कीमत भी 1,148 रुपये की कमी के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था. सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (PCG) देवर्ष वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के गंभीर सैन्य टकराव की स्थिति से एक कदम पीछे हटने के बाद सोने में गिरावट रही और निवेशकों ने वैश्विक शेयर जैसे जोखिम वाले उत्पाद में निवेश किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,546 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी और रुपये के मजबूत होने से घरेलू सोने की कीमतें प्रभावित हुई. बाजार की करीबी निगाह शादी विवाह के मौसम की खुदरा मांग पर रहेगी. अमेरिका और ईरान में तनाव कम होने के बाद वैश्विक बाजारों में स्थिरता लौटी और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कमोडिटी में भी सोना लुढ़का
कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को कमोडिटी बाजार में सोना 450 रुपये फिसलकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 450 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 5,093 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 472 रुपये यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 39,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 603 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में कीमती धातु के दाम में गिरावट रही. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत गिरकर 1,552.50 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी भी कमजोर
कमोडिटी बाजार में चांदी 618 रुपये टूटकर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. MCX में, मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 618 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत गिरकर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 10,366 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 696 रुपये घटकर 47,234 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 131 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.44 प्रतिशत गिर कर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोना-चांदी के बंद भाव
सोना/10 ग्राम | चांदी/किलोग्राम | |
दिल्ली | 40634 | 47932 |
मुंबई | 39722 | 46375 |
कोलकाता | 38350 | 46600 |
चेन्नै | 38050 | 50400 |
07:59 PM IST