Budget से ठीक पहले सोना हुआ सस्ता, जानें सर्राफा बाजार में 10 ग्राम का भाव
बजट 2020 (#BUDGET2020ZEE)से ठीक पहले सोने के भाव (Gold Price Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रुपए में आई मजबूती से शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव गिर गया.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलाने की खबरों से निवेशक सतर्क हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलाने की खबरों से निवेशक सतर्क हैं.
बजट 2020 (#BUDGET2020ZEE)से ठीक पहले सोने के भाव (Gold Price Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रुपए में आई मजबूती से शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 131 रुपए गिर गया. हालांकि, औद्योगिक मांग बढ़ने की वजह से चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 89 रुपए चढ़ गया है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलाने की खबरों से निवेशक सतर्क हैं. सोने की कीमतों में कल भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एक फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पेश करेंगी.
क्या है सोने का नया भाव?
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 41,584 रुपए से घटकर 41,453 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. हालांकि, गुरुवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली थी. सोना 400 रुपए चढ़कर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 1,577 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि चांदी का भाव 17.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी के भाव में उछाल
सोने के भाव में आई गिरावट के बाद भी चांदी की कीमतों में तेजी रही. इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 47,465 रुपए से बढ़कर 47,554 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
सोने में आई गिरावट की वजह
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी रही. शुरुआती कारोबारा में रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 71.41 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमतें 1,560-1,580 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहीं.
06:50 PM IST