Gold Price Today: सोने के भाव में MCX पर बड़ी गिरावट, जानिए कितना पहुंचा 24 कैरेट का रेट
Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. सोने का भाव 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
Gold Price Today 18th May 2022: सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर 24 कैरेट सोना आज बड़ी गिरावट के साथ खुला है. जून फ्यूचर्स के लिए हो रही ट्रेडिंग में सोने का भाव 280 रुपए गिर गया. पिछले सेशन में भी सोने में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, सोमवार को इसमें मामूली तेजी के साथ ट्रेड हुआ था. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार (18 मई 2022) को सोना लगातार संघर्ष करता दिख रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. सोने का भाव 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सोने का भाव 49893 रुपए पहुंच गया है.
कितना महंगा हुआ गोल्ड?
सर्राफा बाजारों में भी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Price) में बड़ा बदलाव दिखा. दोनों में सोना-चांदी तेजी देखी गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड की कीमतों में 388 रुपए की तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बाद यहां पर सोने का भाव 50,282 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,894 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी 1000 रुपए से ज्यादा हुई महंगी
चांदी की कीमतों की बात करें तो इनमें भी तेजी देखने को मिली. चांदी की कीमत भी 1,046 रुपए के उछाल के साथ 60,957 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,911 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ग्लोबल मार्केट में भी रही तेजी
TRENDING NOW
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 20.96 डॉलर प्रति औंस पर थी.
एक्सपर्ट की राय
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही. अमेरिकी बॉन्ड इनकम में तेजी आने के बावजूद डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी लौटी.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:05 AM IST