सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या रहा आज का भाव
शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपये गिरकर 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सस्ता हुआ सोना. (फाइल फोटो)
विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सस्ता हुआ सोना. (फाइल फोटो)
बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हानि दर्ज हुई. विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपये गिरकर 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. चांदी भी 400 रुपए घटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
डॉलर के मजबूत होने का असर
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के बाद सर्राफा मांग प्रभावित होने से विदेशों में सोना, चांदी में कमजोरी का रुख कायम हो गया और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आई जिससे यहां सर्राफा कारोबार प्रभावित हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,210.40 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव 14.25 डॉलर प्रति औंस रह गया.
180 रुपए गिरा सोना
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 180-180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,070 रुपये और 31,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 440 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही.
TRENDING NOW
चांदी भी हुई सस्ती
गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की हानि के साथ 38,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 690 रुपये गिरकर 36,880 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. हालांकि, चांदी सिक्का के भाव लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे.
05:20 PM IST