सोने में निवेश दे सकता है मोटा रिटर्न, जानिए कहां तक जा सकते हैं रेट
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते शुक्रवार को सोने की मांग (Gold demand) में एक बार फिर गिरावट देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड में कमजोरी के चलते शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक बाजार में सोने के दामों में अभी और तेजी आएगी. सोने के दाम आने वाले समय में 58,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है.
सोने में निवेश दे सकता है बेहतर रिटर्न (फाइल फोटो)
सोने में निवेश दे सकता है बेहतर रिटर्न (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते शुक्रवार को सोने की मांग (Gold demand) में एक बार फिर गिरावट देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड में कमजोरी के चलते शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक बाजार में सोने के दामों में अभी और तेजी आएगी. सोने के दाम आने वाले समय में 58,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है.
आने वाले दिनों में सोना बना सकता है नए रिकॉर्ड
Angel Broking के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले एक महीने में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले एक महीने में $1,780 के स्तर तक जा सकता है. वहीं अगर लम्बी अवधि के लिए लक्ष्य लेकर चलें तो सोने के दाम $2,200 के स्तर तक जा सकते हैं. गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने के दाम 50,000 रुपये के करीब पहुंच रहा है. लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,800 प्रति औंस से अधिक रहती है, तो लंबी अवधि के MCX में सोने की कीमत का लक्ष्य 58,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
सोने में तेजी के आसार
रेलीगेयर कमोडिटी की वाइस प्रेसिडेंट सुंगधा सचदेवा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के दामों को $1,670 प्रति ounce पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोना अगर $1,780 डॉलर प्रति ऑन्स के सपोर्ट को तोड़ता है तो आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम $1,840 प्रति ऑन्स तक जा सकते हैं.
TRENDING NOW
जून डिलीवरी के लिए ये रहे रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
06:56 PM IST