सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, चांदी भी नई ऊंचाई पर पहुंची, जानिए कितने चढ़े भाव
अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन (Bullion) और क्रूड (Crude) के दाम में आए उछाल के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने (Gold rates today) के दाम 485 रुपये बढ़कर 41,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए.
पांच दिन में सोना 1,980 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,910 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे हो चुके हैं. (Dna)
पांच दिन में सोना 1,980 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,910 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे हो चुके हैं. (Dna)
अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन (Bullion) और क्रूड (Crude) के दाम में आए उछाल के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने (Gold rates today) के दाम 485 रुपये बढ़कर 41,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. चांदी (Silver rates today) भी 855 रुपये उछलकर चार महीने से अधिक के उच्च स्तर 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रहा. इस साल 02 जनवरी के बाद से पांच दिन में सोना 1,980 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1,910 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे हो चुके हैं. मंगलवार को भाव 48,675 रुपये का था. सोना मंगलवार को 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
मजबूत वैश्विक रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी 585 रुपये मजबूत होकर 48,691 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 585 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत बढ़कर 48,691 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 9,645 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी भी 521 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 49,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 117 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से यहां चांदी की कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18.57 डॉलर प्रति औंस हो गया.
TRENDING NOW
MCX पर सुबह 9.30 बजे 530 रुपये यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 40,946 रुपये पर खुला और 41,278 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.
MCX पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 550 रुपये यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 48,661 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था. वहीं, कच्चे तेल के जनवरी अनुबंध में एमसीएक्स पर पिछले सत्र से 78 रुपये यानी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 4,572 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जोरदार तेजी आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया. वैश्विक बाजार में सोने का भाव तकरीनब सात साल बाद 1,600 डॉलर प्रति औंस के उपर गया है.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि 19 फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 18.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 575 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी (मंगलवार की तुलना में) लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 41500, नीचे में 41300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 48425 एवं नीचे में 47925 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
07:29 PM IST