Gold Price Hike: 5 हजार रुपए महंगा हुआ सोना, तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, गोल्डमैन सैक्स ने $2500 तक बढ़ाया अनुमान
Gold Price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल मार्केट में भी सोना खूब चमक रहा है. फिलहाल, सोने का भाव 1,982.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
Gold price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सोना-चांदी में शानदार तेजी है. सोना 53000-54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है. वायदा बाजार (MCX) में सोने का भाव लगातार ऊपर बना हुआ है. सर्राफा बाजार में 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है. चांदी भी MCX पर 71,000 रुपए का लेवल छू चुकी है. सर्राफा मार्केट में भी चांदी 70 हजार रुपए के ऊपर ट्रेड कर रही है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना 56000 रुपए और चांदी 80 हजार का लेवल छू सकती है.
अब तक 5 हजार रुपए महंगा हुआ सोना
साल 2022 की शुरुआत से अब तक सोना लगातार चढ़ता आ रहा है. इस साल सोने की कीमतों में करीब 5000 रुपए का उछाल आ चुका है. 1 जनवरी 2022 को सोने का भाव 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो बढ़कर 53,000 रुपए के पार निकल चुका है. वहीं, चांदी 62,035 रुपए से बढ़कर 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास है.
ग्लोबल मार्केट में भी खूब चमका सोना
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल मार्केट में भी सोना खूब चमक रहा है. फिलहाल, सोने का भाव 1,982.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 26 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच चुकी है. सोने पर गोल्डमैन सैक्स ने भी अपना अनुमान बढ़ा दिया है. गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक सोना $2500 तक जाने की उम्मीद है. वहीं, अगले 6 महीने में सोने का भाव $2300 तक जा सकता है. मौजूदा स्तर से सोने में करीब 25% तक का उछाल संभव है. जनवरी में गोल्डमैन सैक्स ने सोने पर $2150 तक अनुमान बढ़ाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्यों बढ़ सकता है सोना?
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, 2022 की दूसरी छमाही में सेंट्रल बैंकों की सोने में रिकॉर्ड खरीद का अनुमान है. दूसरी छमाही तक ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से 750 टन गोल्ड डिमांड आने की उम्मीद है. 2021 में सेंट्रल बैंकों ने 450 टन सोना खरीदा था. मौजूदा हालात को देखते हुए रूस भी सोने में अपनी खरीदारी को बढ़ा सकता है. दरअसल, रूबल को सपोर्ट करने के लिए रूस भारी मात्रा में सोना खरीद सकता है.
घरेलू बाजार में भी 56 हजार जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध से सोने में तेजी आई है. महंगाई भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव तेजी से बढ़ेगा. अगले 2-3 महीने में सोना 2100 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है. घरेलू मार्केट में सोना 56 हजार के लेवल क्रॉस कर सकता है. चांदी भी इस साल 80 से 85 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का लेवल छू सकती है.
05:59 PM IST