फिर सस्ता हुआ सोना, दो दिनों में करीब 1000 रुपए टूटा भाव; जानिए 10 ग्राम के लिए अब कितने देने होंगे
आज फिर सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. दो दिनों में सोना करीब 1000 रुपए सस्ता हो चुका है. जानिए इस गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए अब कितने चुकाने होंगे.
सोना-चांदी फिर से सस्ता हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 480 रुपए टूटा और यह 60070 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर मिल रहा है. चांदी की कीमत में आज 530 रुपए की कमी दर्ज की गई है और यह 72750 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपए और चांदी 450 रुपए सस्ती हुई थी. दो दिनों में गोल्ड की कीमत में करीब 1000 रुपए की कमी आई है.
डॉलर में तेजी से सोना-चांदी की चमक गायब
ओवरसीज मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 2000 डॉलर के नीचे 1975 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी 23.60 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. डॉलर में मजबूती के कारण सोना-चांदी में गिरावट है. डॉलर के मजबूत होने का असर रुपए पर भी दिखा.
8 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
रुपए में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की गिरावट के साथ 82.62 के स्तर पर बंद हुआ. यह आठ हफ्ते का न्यूनतम स्तर है. IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में रुपया और कमजोर होगा. यह 1-2 महीने में पहले 83 फिर 83.60 के स्तर तक फिसल सकता है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना शाम के 5 बजे 106 रुपए की गिरावट के साथ 60039 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी में 517 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 72136 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:02 PM IST