'गोल्ड नहीं करें सोल्ड, करें थोड़ा होल्ड', कम समय में होगा मोटा मुनाफा
फ्यूचर ट्रेडिंग में इस समय सोना टॉप ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो सोने में निवेश इस समय मोटे मुनाफे का सौदा है. एक लॉट में ही सोना एक महीने के भीतर एक लाख रुपये की कमाई करा सकता है.
फ्यूचर ट्रेडिंग में इस समय सोना टॉप ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो सोने में निवेश इस समय मोटे मुनाफे का सौदा है. (फोटो- Reuters)
फ्यूचर ट्रेडिंग में इस समय सोना टॉप ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो सोने में निवेश इस समय मोटे मुनाफे का सौदा है. (फोटो- Reuters)
फ्यूचर ट्रेडिंग में इस समय सोना टॉप ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो सोने में निवेश इस समय मोटे मुनाफे का सौदा है. एक लॉट में ही सोना एक महीने के भीतर एक लाख रुपये की कमाई करा सकता है. कमोडिटी एक्सपर्ट सोने में अगस्त के वायदे की ट्रेडिंग में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
एक महीने में सोने का भाव 33,000 के स्तर को पार कर सकता है. स्टॉक मार्केट के तमाम दिग्गज गोल्ड में निवेश की सलाह दे रहे हैं. एंजल कमोडिटी, एसएमसी कॉमट्रेड, कोडिया कमोडिटी और मोतीलाल ओसवाल ने आने वाले कुछ दिनों में सोने के भाव 33,000 से 33,200 रुपये प्रति 10 होने की संभावना जताई है. कार्वी कॉमट्रेड ने सोने के दाम 33,300 और मोनार्क कैपिटल ने 33,400 तक दाम पहुंचने की बात कही है. इस समय सोना अगस्त के सौदे 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
जानकार मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासकर चीन और अमेरिका के बीच जिस तरह की टेंशन चल रही है उसका असर सोने पर साफ-साफ देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
#LIVE | सोने पर देश के बड़े ब्रोकरेज हाउस की राय देखिए हमारी खास पेशकश में 'गोल्ड नहीं करें सोल्ड, करें थोड़ा होल्ड' @mrituenjayj के साथ। https://t.co/e8vzJL6qIz
— Zee Business (@ZeeBusiness) 4 जून 2019
पिछले 3-4 दिनों में सोने में तेजी आई है. अभी यह और ऊपर जाएगा. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इसलिए लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं तो 50 फीसदी अब खरीद लें और आने वाले समय में 200-300 रुपये टूटने पर 50 फीसदी की खरीदारी की जा सकती है.
ताजा खरीदारी भी है फायेदमंद
इंट्रा डे के हिसाब से खरीदारी करनी है तो 32,400 या 32450 के स्तर पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं. जिसे एक महीने के हिसाब से निवेश करना है तो 32,200 से लेकर 32,400 की रेंज में खरीदारी की जा सकती है.
अगर सोना 32,500 पर स्थिर रहता है तो 250-300 रुपये की उछाल अगले 1-2 दिन में देखने को मिल सकती है. और अगले हफ्ते तक 33,200 या 33,200 के रेट देखने को मिल सकते हैं.
02:48 PM IST