एक महीने के भीतर सोना 2200 और चांदी 3000 रुपये महंगी हुई, लेकिन डिमांड में गिरावट
अप्रैल में सोना 2259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है.
मिड अप्रैल में सोने के दाम 46928 रुपये तक जा पहुंचे थे.
मिड अप्रैल में सोने के दाम 46928 रुपये तक जा पहुंचे थे.
लॉकडाउन के चलते भारत समेत दुनिया की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है. उद्योग-धंधे बंद हैं. स्टॉक मार्केट भी लगातार हिचकोले खा रहा है. लेकिन ऐसे में सोने-चांदी के दाम लगातार चढ़ रहे हैं.
अप्रैल में सोना 2259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है. पहली अप्रैल को सोने के दाम 43474 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थे, जोकि 30 अप्रैल तक यह कीमत 45733 रुपये पर जा पहुंची.
इस एक महीने के दौरान सोने रिकॉर्ड स्तर को भी छूआ था. मिड अप्रैल में सोने के दाम 46928 रुपये तक जा पहुंचे थे. अप्रैल के दौरान सोने ने कई बार 46,000 के आंकडे को पार किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी की बात करें तो अप्रैल में चांदी में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली है. एक महीने के दौरान चांदी के दाम लगभग 3000 रुपये तक ऊपर चढ़ गए हैं. 1 अप्रैल को चांदी 39250 रुपये प्रति किलोगाम थी, जो कि महीने के आखिर में यह चढ़कर 42000 के आंकडे को पार कर गई.
कम हुई सोने की मांग
सोने की लगातार बढ़ती कीमतों और लॉकडाउन के कारण सोने की मांग में गिरावट दर्ज की गई है. इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में देश की सोने की मांग 36 फीसदी घट गई. इस तिमाही सोने की मांग 101.9 टन रह गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, आभूषण और निवेश दोनों ही में गोल्ड की मांग घटी है. सोने की मांग 37,580 करोड़ रुपये रही. यह 2019 की इसी तिमाही में सोने की मांग से 20 प्रतिशत कम है.
Gold में इन्वेस्ट कर रहे हैं लोग
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी में निवेशक फाइनेंशियल मार्केट में बहुत ध्यान से पैसा लगा रहे हैं ताकि अगर नुकसान हो तो कम से कम हो. इससे सोने की मांग में सकारात्मक तेजी देखी जा रही है.
09:38 PM IST