Stocks in News: Q4 के नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन में रहेंगे ये शेयर, निवेशकों के लिए तैयार है लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Shree Cement के नतीजे कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी है लेकिन आय में कमी देखने को मिल रही है. कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट है.
NTPC के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. कंपनी के मुनाफे में 25 फीसदी की तेजी और आय में 24 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलावा मार्जिन भी बढ़े हैं.
PowerGrid के नतीजों में आय अनुमान से कमजोर है लेकिन बाकी मोर्चे पर अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी है और मार्जिन फ्लैट रहे हैं.
BHEL के नतीजे अनुमान से बेहतर दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे, आय और कामकाजी मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Amara raja के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में करीब 50 फीसदी की गिरावट है तो वहीं आय में 3.7 फीसदी की तेजी है.
💠आज Glenmark Pharma, Tata Power और Godrej Industries समेत कौनसे शेयर फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2022
🔓किस कंपनी का खुला IPO?
किन कंपनियों के आएं नतीजे?📊
🌀किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स? जानिए #StockInNews में...
@deepdbhandari @ArmanNahar pic.twitter.com/RWy5JOjSeA
IB Housing के नतीजों की बात करें तो यहां मुनाफे में 48 फीसदी की गिरावट है और NII में 56 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
JK Cement के नतीजे मिले जुले देखने को मिले हैं. कंपनी के आय और मुनाफे में तो बढ़ोतरी है लेकिन मार्जिन में कमी देखने को मिल रही है.
Divis Lab, BEL, BirlaSoft और SAIL के नतीजे आज आने वाले हैं.
Ethos Ltd IPO पर नजर रहेगी. अबतक ये इश्यू 1.04 गुना तक भरकर बंद हो गया है.
EMudra IPO का आज दूसरा दिन है और अबतक ये .48 गुना भरा है.
IOC, BPCL के नतीजों पर नजर रहेगी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. उज्जवला लाभार्थियों योजना के तहत 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टील शेयरों पर नजर रहेगी. स्टील उत्पादों पर 15 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी रहेगी.
Glenmark Pharma के शेयर पर नजर रहेगी. गोवा फैसलिटी को USFDA से 5 आपत्तियां जारी हुई हैं.
Tata power, NTPC के नतीजों पर नजर रहेगी. दिल्ली में रिकॉर्ड बिजरीकी मांग है.
Godrej Ind के शेयर पर नजर रहेगी. गोदरेज एग्रोवेट में 2.08 फीसदी का हिस्सा खरीदा है.
08:13 AM IST