इंट्रा डे ट्रेडिंग में ये 20 शेयर करा सकते हैं कमाई, अपनाएं यह स्ट्रैटेजी मिलेगा मुनाफा
Share market latest updates:जी बिजनेस (Zee Business) की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 शेयर को चुना है जिस पर निवेशकों को मंगलवार को खास तौर पर फोकस करना चाहिए.
शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली की सलाह वाले शेयरों में आईटी कंपनियों के शेयर भी हैं. (पीटीआई)
शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली की सलाह वाले शेयरों में आईटी कंपनियों के शेयर भी हैं. (पीटीआई)
Share market latest updates: शेयर बाजार (Share Market) में भारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को मार्केट बढ़त के साथ खुला लेकिन कुछ ही समय में यह लाल निशान में चला गया. ऐसे में इंट्रा डे ट्रेडिंग में शेयरों को लेकर खास सावधानी बरतने की जरूरत है. जी बिजनेस (Zee Business) की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 शेयर को चुना है जिस पर निवेशकों को खास तौर पर फोकस करना चाहिए. इनमें सबसे पहले कुछ बिकवाली की सलाह वाले शेयरों की बात करते हैं. पहला शेयर है गेल. क्रूड अब 30 डॉलर के नीचे तक जा चुका है. ऐसे में गेल (GAIL) का शेयर 76 रुपये तक जा सकता है. यानी आपको इसके लिए 76 का टारगेट और 80 का स्टॉप लॉस रखना चाहिए. इसके अलावा एनसीसी (NCC) के लिए 19 का टारगेट और 22 का स्टॉप लॉस रखें.
इसके अलावा बिक्री की सलाह वाले शेयरों में सन टीवी के लिए 337 का टारगेट और 370 का स्टॉप लॉस, टोरेंट पावर के लिए 255 का टारगेट और 300 का स्टॉप लॉस, आईबी हाउसिंग के लिए 140 का टारगेट और 160 का स्टॉप लॉस रखें. इंडसइंड बैंक के लिए 630 का टारगेट और 690 का स्टॉप लॉस और टाइटन के लिए 980 का टारगेट और 1040 का स्टॉप लॉस रखें.
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @AshishZBiz @KushalGupta44 pic.twitter.com/hOfXABCKKv
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2020
खरीदारी की सलाह वाले शेयर
अब बात खरीदारी की सलाह वाले शेयरों की बात कर लेते हैं. इसमें इंडिया सीमेंट के लिए 101 का टारगेट और 92 का स्टॉप लॉस रखें. अवंती फीड के लिए 350 का टारगेट और 320 का स्टॉप लॉस, पीडिलाइट इंडस्ट्रीज के लिए 1520 का टारगेट और 1460 का स्टॉप लॉस रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खरीदारी की सलाह वाले दूसरे शेयरों में एचयूएल के लिए 1980 का टारगेट और 1870 का स्टॉप लॉस, गोदरेज कंज्यूमर के लिए 525 का टारगेट और 485 का स्टॉप लॉस, ब्रिटानिया के लिए 2775 का टारगेट और 2630 का स्टॉप लॉस, एशियन पेंट्स के लिए 1731 का टारगेट और 1640 का स्टॉप लॉस और बर्जर पेंट्स के लिए 440 का टारगेट और 415 का स्टॉप लॉस रख कर चलें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बिकवाली की सलाह वाले ये शेयर
शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली की सलाह वाले शेयरों में आईटी कंपनियों के शेयर भी हैं. इसमें इंफोसिस के लिए 563 का टारगेट और 618 का स्टॉप लॉस, माइंडट्री के लिए 756 का टारगेट और 822 का स्टॉप लॉस, टीसीएस के लिए 1623 का टारगेट और 1731 का स्टॉप लॉस और टेक महिंद्रा के लिए 590 का टारगेट और 644 का स्टॉप लॉस रखें. इसके अलावा इंडिगो के लिए 935 का टारगेट और 1010 का स्टॉप लॉस रखकर चलें.
10:15 AM IST