भारतीय बाजार पर एक बार फिर बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में निवेश किए ₹7,600 करोड़
FPI: बाजार के अदानी के झटकों से उबरने के साथ ही FPI का प्रवाह सुधरा है. भारतीय शेयर बाजारों की तरफ उनका रुझान फिर बढ़ा है.
बीते हफ्ते 7666 करोड़ रुपये का निवेश. (File Photo)
बीते हफ्ते 7666 करोड़ रुपये का निवेश. (File Photo)
FPI: फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) का रुझान एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की ओर स्थानांतरित हुआ है. बीते हफ्ते एफपीआई ने शेयर बाजार में 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले सप्ताह के दौरान एफपीआई ने 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
FPI का प्रवाह सुधरा
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, बाजार के अदानी के झटकों से उबरने के साथ ही FPI का प्रवाह सुधरा है. भारतीय शेयर बाजारों की तरफ उनका रुझान फिर बढ़ा है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमें स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनवरी की शुरुआत से भारत में जो सतत बिकवाली का सिलसिला शुरू हुआ था वह अब बंद हो गया है. हालांकि, एफपीआई उच्चस्तर पर फिर बिकवाली कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- GST Council 49th Meeting: प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, अब एग्जामिनेशन फीस पर नहीं लगेगा GST
बीते हफ्ते 7666 करोड़ रुपये का निवेश
TRENDING NOW
आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में एफपीआई ने 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत मैक्रो आंकड़े और हाई ग्रोथ की संभावना के बीच एफपीआई अब मूल्यांकन और अन्य चिंताओं से अलग हटकर देखने को तैयार हैं.
इस साल की शुरुआत से 10 फरवरी तक एफपीआई नेट बिकवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 38,524 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इसमें जनवरी में उनके द्वारा की गई 28,852 करोड़ रुपये की बिकवाली भी शामिल है. इस साल अबतक एफपीआई ने शेयरों से नेट रूप से 30,858 करोड़ रुपये निकाले हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने डेट या बॉन्ड बाजार में नेट रूप से 5,944 करोड़ रुपये डाले हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! इस कंपनी ने बनाया नैनो टेक्नोलॉजी आधारित फर्टिलाइजर, होंगे ये फायदे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
11:58 AM IST