किसानों के लिए खुशखबरी! इस कंपनी ने बनाया नैनो टेक्नोलॉजी आधारित फर्टिलाइजर, होंगे ये फायदे
Nano DAP: Coromandel International आंध्र प्रदेश में एक नई इकाई स्थापित कर रही है और इस साल उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है.
Nano DAP: एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Ltd) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर से एक नैनो टेक्नोलॉजी आधारित उर्वरक, नैनो डीएपी (Nano DAP) विकसित किया है. चेन्नई के मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group company) की कंपनी ने कहा कि वह अलग-अलग कृषि विश्वविद्यालयों के साथ विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में नैनो डीएपी की पेशकश के लिए उत्पाद प्रभाविता, बायो सेफ्टी और टॉक्सिसिटी पर व्यापक अध्ययन कर रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, नैनो डीएपी (Nano DAP) व्यावसायिक रूप से जारी करने के लिए सरकार के पास आवेदन मंजूरी के चरण में है. Coromandel International आंध्र प्रदेश में एक नई इकाई स्थापित कर रही है और इस साल उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- राशन दुकानदारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! हर महीने ₹50 हजार तक होगी इनकम, सरकार ने बताया कमाई का फॉर्मूला
Nano DAP के फायदे
TRENDING NOW
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरुण अलगप्पन ने कहा, Nano DAP पोषक तत्वों की खपत में सुधार, पानी की खपत को कम करने और पर्यावरणीय नुकसान को कम करने के माध्यम से भारतीय खेतों को हरित बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. उन्होंने कहा कि Nano DAP का उपयोग कृषि अर्थशास्त्र को और अधिक आकर्षक बना देगा और टिकाऊ उपयोग और साइट-विशिष्ट पोषक अनुप्रयोगों को चला सकता है.
उन्होंने कहा, मैं सरकार को उसके निरंतर मार्गदर्शन, नीति और नियामक समर्थन के विस्तार और खेती में नई तकनीकों को अपनाने के लिए अपेक्षित प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें- SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:06 PM IST