रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर-शिविंदर सिंह अवमानना के दोषी करार, बाद में सजा सुनाएगा SC
मलविंदर-शिविंदर सिंह के खिलाफ 3,500 करोड़ रुपए के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मामले में जापान की बड़ी दवा कंपनी दायची सांक्यो (Daiichi Sankyo) ने याचिक दायर की थी.
कोर्ट की रोक के बावजूद मलविंदर-शिविंदर सिंह ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे हैं.(फोटो: IANS)
कोर्ट की रोक के बावजूद मलविंदर-शिविंदर सिंह ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे हैं.(फोटो: IANS)
दवा कंपनी रैनबैक्सी (Ranbaxy) के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी करार दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सजा नहीं सुनाई है. कोर्ट ने कहा सजा पर फैसला बाद में दिया जाएगा. दरअसल, मलविंदर-शिविंदर सिंह के खिलाफ 3,500 करोड़ रुपए के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मामले में जापान की बड़ी दवा कंपनी दायची सांक्यो (Daiichi Sankyo) ने याचिक दायर की थी. उसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
क्या है मलविंदर-शिविंदर पर आरोप
दायची सांक्यो का आरोप था कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मलविंदर-शिविंदर सिंह ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे हैं. दायची सांक्यो ने रैनबैक्सी डील विवाद में मलविंदर-शिविंदर से आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की मांग की है. मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह ने 2008 में रैनबैक्सी को दायची सांक्यो (Daiichi Sankyo) के हाथों बेच दिया था.
बाद में सन फार्मास्यूटिकल्स ने दायची से 3.2 अरब डॉलर में रैनबैक्सी को खरीद लिया. जापानी दवा निर्माता का आरोप है कि सिंह बंधुओं ने उसे रैनबैक्सी बेचते हुए कई तथ्य छिपाए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समझिए क्या होगा फैसले का फायदा
जानें, रैनबैक्सी-दायची मामले में #SupremeCourt ने क्या कहा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2019
@AnilSinghvi_ #FortisHealthcare #SinghBrothers pic.twitter.com/3Znq6qtNdr
क्या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर भाइयों मलिवंदर और शिविंदर सिंह को जापानी कंपनी दायची सांक्यो मामले में दोषी पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिंह बंधुओं ने फोर्टिस हेल्थकेयर में अपने शेयर बेचकर आदेश का उल्लंघन किया है. सिंगापुर की ट्राइब्यूनल ने 2016 में सिंह बंधुओं को कहा था कि वह दायची सांक्यो (Daiichi Sankyo) को 3,500 करोड़ रुपये दे. दायची सांक्यो ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वह सिंह बंधुओं से ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करवाए.
02:33 PM IST