FPI ने भारतीय बाजारों से 15,365 करोड़ रुपये निकाले, ट्रेड वार और CAD की चिंता ने बिगाड़ा खेल
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सितंबर महीने में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 15,365 करोड़ रुपये (2.1 अरब डॉलर) की निकासी की. जबकि अगस्त और जुलाई महीने में निवेशकों ने बाजार में निवेश किया था. एफपीआई की ओर से निकासी की अहम वजह वैश्विक स्तर पर व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव और चालू खाते के घाटे की चिंता रही. इससे पहले अगस्त में निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर एवं ऋण बाजार) में करीब 5,200 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. जुलाई में यह 2,300 करोड़ रुपये था.
सितंबर में अबतक FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों से निकाले 15,365 करोड़ रुपये
सितंबर में अबतक FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों से निकाले 15,365 करोड़ रुपये