Sensex की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा, TCS को हुआ सबसे अधिक लाभ
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 65,426.16 करोड़ रुपया बढ़ गया.
Sensex की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा (फोटो: reuters)
Sensex की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा (फोटो: reuters)
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 65,426.16 करोड़ रुपया बढ़ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सबसे अधिक बढ़ा. इस अवधि के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एचयूएल, आईटीसी और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हो गया. शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 41,914.13 करोड़ रुपये बढ़कर 7,62,015.52 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी
पिछले सप्ताह के दौरान, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,511.39 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,510.06 करोड़ रुपये हो गया. वहीं हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,362.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,88,825.07 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,969.9 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,965.03 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 668.63 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,621.81 रुपये रहा.
इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई कमी
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,854.33 करोड़ रुपये घटकर 3,37,188.31 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 1,657.93 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,28,361.75 करोड़ रुपये पर आ गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,344.92 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,40,006.82 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 847.84 करोड़ रुपये घटकर 2,53,726.02 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 625.71 करोड़ रुपये घटकर 5,69,029.07 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया.
TRENDING NOW
मार्केट कैप के नजरिये से RIL रही टॉप पर
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 443.89 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,469.43 अंक पर पहुंच गया.
12:49 PM IST