सरकार ने चीन, जापान, कोरिया से TDI इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई, GNFC का शेयर 4% चढ़ा
Anti Dumping Duty on TDI: वित्त मंत्रालय ने एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने की मंजूरी दे दी है और इसका नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद GNFC के स्टॉक में शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर स्टॉक 4% बढ़कर 710 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Anti Dumping Duty on TDI: गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC) के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने चीन, जापान, कोरिया से TDI इम्पोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी (Anti Dumping Duty) लगा दी है. बढ़ी दरों पर अगले 5 साल के ड्यूटी लगाई गई है. वित्त मंत्रालय ने एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने की मंजूरी दे दी है और इसका नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद GNFC के स्टॉक में शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर स्टॉक 4% बढ़कर 710 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
क्या है मामला?
GNFC की अर्जी पर DGTR ने समीक्षा कर सिफारिश की थी. GNVC इस केमिकल का एकमात्र उत्पादक है. मौजूदा ड्यूटी 27 सितंबर को समाप्त हो रही थी.
कहां होता TDI का इस्तेमाल?
आपको बता दें कि TDI का इस्तेमाल फर्नीचर फोम, इंडस्ट्रीयल गैसकेट, खेल और औद्योगिक सुरक्षा पैड, ऑटोमोबाइल सीट, फ्रोजेन फूड, दवा और सीडी बनाने में होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#FirstOnZeeBusiness🌀
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2022
🔸#GNFC के लिए अच्छी खबर
चीन, जापान, कोरिया से TDI इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी
बढ़ी दरों पर अगले 5 साल के लिए ड्यूटी
वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी, जारी किया नोटिफिकेशन @pandeyambarish
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/RnRlm4ynWe pic.twitter.com/LZ357B5Jef
क्या करें निवेशक?
एक्सपर्ट ने कहा, जीएनएफसी में निवेशकों को लॉन्ग टर्म का नजरिया रखना चाहिए. आने वाले दिनों में 730-750 रुपये का लेवल आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है. नीचे का सपोर्ट 675-680 रुपये का रहेगा. इसमें होल्ड और खरीदारी करने की सलाह है.
09:57 PM IST