मिडकैप शेयरों में ठंडा पड़ा मामला, अगस्त से ही FIIs ने मोड़ा मुंह, यहां जा रहा विदेशी निवेशकों का सारा पैसा
एलारा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले दो महीनों से मिडकैप में कोई खास निवेश नहीं किया है. सभी निवेश लार्ज कैप फंडों में जा रहे हैं. मिड और स्मॉलकैप निवेश सपाट हैं.
विदेशियों के भारत के मिडकैप फंडों में निवेश 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में चरम पर था. एलारा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पिछले दो महीनों से मिडकैप में कोई खास निवेश नहीं किया है. सभी निवेश लार्ज कैप फंडों में जा रहे हैं. मिड और स्मॉलकैप निवेश सपाट हैं.
हालांकि, घरेलू स्मॉल कैप निवेश के चलते मिड/स्मॉल कैप मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. मिडकैप फंडों के लार्जकैप से बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद, हमने देखा है कि एफआईआई उस क्षेत्र में निवेश नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि, चूंकि प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है, इसलिए हमें कोई आउटफ्लो दबाव भी नहीं दिख रहा है.
2020 के लेवल के भी नीचे निफ्टी का मार्केट कैप
भारत के कुल मार्केट कैप में निफ्टी के मार्केट कैप का अनुपात अक्टूबर 2020 से नीचे गिर रहा है और ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया है. ऐसी कम रीडिंग पहले जनवरी 2004, सितंबर 2007, नवंबर 2010 और जनवरी 2018 में देखी गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि हर बार, निचले स्तर से इस अनुपात में विस्तार के साथ बाजार में सुधार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निचले स्तर से उलटफेर के चरण में, निफ्टी में सुधार पूरे बाजारों की तुलना में छोटा है. मौजूदा चक्र में, हमने इस अनुपात को सितंबर 2022 में निचले स्तर पर पहुंचते देखा (जहां हमने स्मॉल कैप सुधार का एक मजबूत दौर देखा). हालांकि घरेलू छोटे निवेश में मजबूत पुनरुद्धार ने अप्रैल 2023 के बाद से अनुपात को फिर से नीचे खींच लिया. जैसे ही अनुपात अगस्त 2023 के निचले स्तर पर पहुंचा, हमने देखा कि भारत के मिडकैप फंडों में एफआईआई का प्रवाह रुक गया है. तब से, सभी एफआईआई लिक्विडिटी लार्ज कैप में जा रही है.
05:31 PM IST