Expert Stocks: निवेशकों के लिए मुनाफे वाले स्टॉक्स पर बुलिश है एक्सपर्ट, जानिए कौन-से पिक्स पोर्टफोलियो में बैठेंगे फिट
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स ऐड कर सकते हैं.
Expert Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी शेयर बाजार की ओपनिंग सपाट हुई है. यानी की लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन से शेयर बाजार (Stock Market) में जारी तेजी पर गुरुवार (21 जुलाई 2022) को ब्रेक लग गया. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स ऐड कर सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी दांव लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने दिया बेहतरीन रिटर्न
संजीव भसीन ने बताया कि,'IT सेक्टर बिग अंडरपरफॉर्मर और बिग आउटपरफॉर्मर रहेगा. हालांकि Wipro के नंबर वीक थे, लेकिन आने वाले क्वार्टर में ये काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है.' एक्सपर्ट का मानना है कि Wipro आउटपरफॉर्म करेगा. उन्होंने अपडेट देते हुए बताया कि, 'UPL ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इसके साथ ही Deepak Nitrite Fut का प्रोफिट भी आप बुक कर सकते हैं.'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Wipro, Tata Motors और Navin Fluorine में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/Iyu6LTVUfk
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 21, 2022
इन 3 Buy Calls पर हुए एक्सपर्ट बुलिश
एक्सपर्स आज निवेशकों के लिए 6 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जहां दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. सबसे पहला पिक उन्होंने Wipro बताया है, जहां आप दांव लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा पिक उन्होंने Tata Motors बताया है, एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Navin Fluorine चुना है, जिसके लिए उन्होंने कहा कि, 'Speciallity Chemical और Chloro Chemical दोनों की काफी डिमांड है, इसे निवेशक 3700 रुपए में खरीद सकते हैं. इस स्टॉक्स पर इन्वेस्टर्स खरीदारी कर सकते हैं.
इन स्टॉक्स पर है एक्सपर्ट को भरोसा
एक्सपर्ट के मुताबिक, Midcap IT में काफी ज्यादा स्ट्रेंथ है, ऐसे में टेक्नोलॉजी और टेक महिंद्रा आउटपरफॉर्म कर सकता है. एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि,'UPL, HCL Tech Mindtree, Persistant, tech mahindra ये सभी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं.' इसके साथ ही एक्सपर्ट ने 3 स्टॉक्स और दिए हैं, जिसमें आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Ultra Tech Fut, HDFC Life Fut और IB Hsg Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/ygLrbqgmBZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 21, 2022
संजीव भसीन ने बताया कि Ultratech में निवेश का ये सही मौका है, एक्सपर्ट का इस पर पूरा भरोसा है. खास तौर पर एक्सपर्ट ने ब्लू चिप पर दांव लगाने की सलाह दी है. वहीं HDFC Life में एंट्री प्वइंट 528 एक्सपर्ट को ठीक लगा, उनका मानना है कि HDFC ने अंडरपरफॉर्म किया है. इसमें तीसरा पिक उन्होंने IB Hsg Fut बताया है, जहां आप पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
Wipro
Price 408.65
Target 425
Stop Loss 394
Tata Motors
Price 454.80
Target 475
Stop Loss 443
Navin Fluorine
Price 3713.90
Target 3825
Stop Loss 3640
Ultra Tech Fut
Price 6044.40
Target 6300
Stop Loss 5900
HDFC Life Fut
Price 529.55
Target 548
Stop Loss 518
IB Hsg Fut
Price 101.75
Target 107.50/108
Stop Loss 98
04:15 PM IST