Expert Stocks: पैसा लगाओ, मुनाफा कमाओ! ये 3 दमदार स्टॉक्स बन सकते हैं रिटर्न मशीन, चेक करें TGT
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार यानी 25 जुलाई को घरेलू बाजार (Share Market) कमजोरी के साथ खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से इन शेयर्स में पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
ये स्टॉक्स कर रहे हैं आउटपरफॉर्म
एक्सपर्ट ने बताया कि Bank Nifty 37 हजार के आस-पास है, जिसके रिजल्ट्स काफी अच्छे हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए पिक्स की खरीदारी के लिए बेहतरीन मौका है. एक्सपर्ट ने दावा किया है कि मार्केट की ग्रोथ बढ़ने वाली है. संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया में Ultratech, Navin Chlorine, SRF India Cement, Aarti Industries ने आउटपरफॉर्म किया है. वहीं Cement और Speciality Chemical पर एक्सपर्ट अभी भी बुलिश हैं. Tata Motors पर एक्सपर्ट की कॉल अभी भी कायम है.
✨📉IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने Persistent Systems Fut, Mindtree Fut और L&T Fin Fut में क्यों दी खरीदारी की सलाह?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 25, 2022
क्या रखें टार्गेट्स? जानिए यहां@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities | #stocks pic.twitter.com/T40PPoqakG
इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा
संजीव भसीन आज 3 फ्रैश पिक्स लेकर आए हैं. इन पिक्स में दांव लगाकर निवेशक बेहतरीन मुनाफा पा सकते हैं. एक्सपर्ट को Midcap IT के रिजल्ट्स काफी अच्छे नजर आ रहे हैं. ऐसे में आप Persistent Systems Fut में पैसा लगा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Mindtree Fut और तीसरा शेयर L&T Fin Fut बताया. इन पर एक्सपर्ट ने पैसा लगाने की राय दी है, जहां तगड़ें मुनाफे की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Persistent Systems Fut
Price 3621.00
Target 3725
Stop Loss 3550
Mindtree Fut
Price 3190.80
Target 3350
Stop Loss 3130
L&T Fin Fut
Price 71.80
Target 77
Stop Loss 69
12:19 PM IST