Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के लिए पैसा कमाने का शानदार मौका! जानिए किन 3 स्टॉक्स पर बुलिश हैं एक्सपर्ट
Expert Stocks: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कई दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आज एक्सपर्ट 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इनमें दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले हैं. (Share Market Update) बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. इस बीच अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कई दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. यहां पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन ने बताया कि, 'PSU के नंबर काफी अच्छे हैं, तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं. क्योंकि एक्सपर्ट का कहना है कि अच्छे शेयर्स यहां से आउटपरफॉर्म करेंगे. इसके अलावा Bajaj Finance में भी उन्होंने पैसा लगाने की सलाह दी है. बजाज ने शॉर्ट टर्म रेट्स में इजाफा किया है. उन्होंने बताया कि Mercedes ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड सेल की है. इसका सबसे बड़ा फाइनेंसर है बजाज फाइनेंस. इसलिए एक्सपर्ट ने Bajaj Finance को खरीदने की सलाह दी है.
Bajaj Finance
TRENDING NOW
Price 5902.90
Target 6300
Stop Loss 5860
आज संजीव भसीन 3 पिक्स लेकर आए हैं. इसमें सबसे पहले उन्होंने L&T में दांव लगाने की सलाह दी. पॉवर हो या फिर, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, पूलिंग टॉवर्स, इसमें काफी ग्रोथ हुई है. उन्होंने बताया कि इसमें नंबर डबल डिजिट में आ सकते हैं.
L&T
Price 1587.20
Target 1700/1730
Stop Loss 1560
BEL
Price 223.85
Target 238/240
Stop Loss 217
Shriram Trans
Price 1120.85
Target 1175/1185
Stop Loss 1090
12:45 PM IST