Expert Stocks: पोर्टफोलियो में शामिल करें ये जबरदस्त स्टॉक्स, एक्सपर्ट भी हैं बुलिश- जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से आप इन बेहतरीन रिटर्न वाले पिक्स में पैसा लगा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग में हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आपके लिए स्टॉक्स में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. शेयर मार्केट में इन शेयरों को खरीदकर तगड़ा मुनाफा पाया जा सकता है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). एक्सपर्ट आपके लिए 2 ऐसे दमदार पिक्स लेकर आए हैं, जहां पैसा लगातर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. (High Return Stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने कहा कि, 'डॉलर में जो उछाल देखा जा रहा है, तो अब डाउन होने लगे है. इसकी कारण से Metal और IT अब अच्छी प्लेस पर जा पहुंचे हैं. वहीं ग्लोबली इन्फ्लेशन डेटा अगस्त के महीने में सब्साइड करने लगा है. ऐसे में इक्विटी अच्छे स्पॉट्स पर जा पहुंचा है और भारत आउटपरफॉर्म कर रहा है. उन्होंने अपडेट देते हुए बताया कि Persistent, Zee, BEL, Piramal, Mphasis, HCL tech, TCS Fut, Escort kubota ये सभी पिक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. इन पिक्स पर एक्सपर्ट ने निवेशकों को बने रहने की सलाह दी है. '
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में BirlaSoft Fut बताया है, इस पर दांव लगाने का अच्छा मौका है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Godrej Consumer Fut बताया है, ये रीरेट हो रहा है, तो ऐसे में आने वाले दिनों में ये काफी स्ट्रॉन्ग होने वाला है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये काफी वेल्यू पिक्स है, जिस पर दांव लगाने का अच्छा मौका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BirlaSoft Fut
Buy Price: 337.60
Price Target: 350
Stop Loss: 328
Godrej Consumer Fut
Buy Price: 954.00
Price Target: 1000/1020
Stop Loss: 925
02:59 PM IST