eMudhra का IPO खुला; इश्यू में पैसे लगाएं या नहीं, जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
eMudhra IPO: eMudhra का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है और यहां पर 24 मई तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 243-256 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 58 शेयर हैं. इस आईपीओ पर जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय.
eMudhra IPO: शेयर बाजार में आईपीओ में निवेश का प्लान कर रहे हैं, तेा आपके पास एक मौका है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में आईपीओ का सीजन चल रहा है. ऐसे में डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइस सॉल्यूशन प्रोवाइडर eMudhra भी अपना पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आया है. eMudhra का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है और यहां पर 24 मई तक पैसा लगा सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 243-256 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 58 शेयर हैं. यानी कि अगर किसी निवेशक को इस आईपीओ में पैसा लगाना है तो यहां पर कम से कम 14848 रुपये निवेश करने होंगे. इस आईपीओ में अनिल सिंघवी का कहना है कि इसमें पैसा लॉन्ग टर्म के नजरिए से लगाना चाहिए.
eMudhra IPO: लॉग्ग टर्म के लिए लगाएं पैसे
बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ई-मुद्रा के आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि लॉन्ग टर्म के नजरिए से इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए. शॉर्ट टर्म में पैसा बन सकता है. बहुत दिनों बाद एक क्वालिटी इश्यू आया है. इसमें बहुत सारे पॉजिटिव फैक्टर हैं. आईपीओ में अच्छे एंकर निवेशक हैं. यह अपने पोर्टफोलियो में रखने वाला स्टॉक है. अच्छी कंपनी है, पैसा लगाना चाहिए.
#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 20, 2022
✨आज से खुलेगा #eMudhraIPO ;प्राइस बैंड: ₹243-256/शेयर
➰कंपनी में क्या है पॉजिटिव और कहां पर है जोखिम?
🔹#eMudhra IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
जानिए अनिल सिंघवी की राय...@AnilSinghvi_ | #IPOtoInvest pic.twitter.com/vmY72r7nSA
eMudhra IPO: पॉजिटिव
अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी के प्रमोटर दमदार है. बिजनेस की अच्छी समय है. अनुभवी और अच्छा मैनेजमेंट है. अपने बिजनेस में मार्केट लीडरशिप है. तकरीबन 37-38 फीसदी मार्केट शेयर है. बिजनेस को लेकर कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. बेहतर फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉड्र्स हैं. रेवेन्यू ग्रोथ इनका आकर्षक है. कैश फ्लो भी इनका दमदार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ से पैसे मिलने के बाद कंपनी डेट फ्री हो जाएगी. आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अच्छा हर रहे हैं. अमेरिका में विस्तार करने जा रहे हैं. घरेलू बाजार में एक्सपेंशन का प्लान है. इनके साथ एक अहम बात है कि कंपनी या मैनेजमेंट के खिलाफ एक भी क्रिमिनल केस नहीं है. एक भी डिफॉल्ट वाला काम नहीं है. टॉप क्लास मैनेजमेंट एकदम क्लीन ट्रैक रिकॉर्ड है.
eMudhra IPO: निगेटिव
अनिल सिंघवी का कहना है, जहां तक हम आईपीओ के निगेटिव प्वाइंट की बात करें, तो वैल्युएशन थोड़ी महंगी है. इसलिए लॉन्ग टर्म का नजरिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST