DLF-ONGC समेत इन शेयरों में आज दिखेगा भरपूर एक्शन, पैसा लगाया है तो जरूर पढ़िए
Stock Market: भारत इलेक्ट्रॉनिक यानी बीएचईएल से जुड़ी खबर है कि इन्होंने तुर्की के साथ आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए एक करार किया है. ये कुछ उपकरण खरीदेंगे. कुल मिलाकर डील 5000 करोड़ रुपये की होगी.
पीरामल एंटरप्राइजेज पर खबर ये है कि बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. (रॉयटर्स)
पीरामल एंटरप्राइजेज पर खबर ये है कि बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज इस हफ्ते के कारोबार का पहला दिन है. आज कुछ ऐसे शेयर होंगे जिनपर इनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिलेगा. सबसे पहले बात डीएलएफ की करते हैं. कंपनी ने 9 एकड़ जमीन अमेरिकन एक्सप्रेस को बेच दी है. इनकी गुरुग्राम में जमीन थी. 300 करोड़ रुपये में बेचने की खबर है. 32 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से भाव लगाए गए हैं. एक और शेयर है रिलायंस होम फाइनेंस. रेटिंग एजेंसी केयर ने इसकी लंबी अवधि के कर्ज की रेटिंग घटाकर डी कर दी है. इस रेटिंग को जंक रेटिंग या डिफॉल्ट रेटिंग कहा जाता है. यानी यहां भारी नुकसान की आशंका है.
एक शेयर है ओएनजीसी. सरकार ने पन्ना मुक्ता फील्ड पर काम के लिए इस कंपनी को नोमिनेट किया है. इससे पहले आरआईएल शेल की लीज चल रही है जो दिसंबर में खत्म हो जाएगी. एक और खबर आंध्रा बैंक-बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए है. अच्छी खबर है इसमें. वॉल्सन पिंकन इसमें हिस्सेदारी खरीद सकता है. इंडिया फर्स्ट में ही 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है, लेकिन इंडिया फर्स्ट में दोनों ही बैंक की हिस्सेदारी है. बैंक ऑफ बड़ौदा की 40 प्रतिशत और आंध्रा बैंक की 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
पीरामल एंटरप्राइजेज पर खबर ये है कि बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह एनसीडी के जरिये जुटाई जाएगी. भारत इलेक्ट्रॉनिक यानी बीएचईएल से जुड़ी खबर है कि इन्होंने तुर्की के साथ आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए एक करार किया है. ये कुछ उपकरण खरीदेंगे. कुल मिलाकर डील 5000 करोड़ रुपये की होगी.
#StockInNews | जानिए आज किन शेयरों में दिखेगा खबरों का एक्शन? @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/EQ48fWz1yo
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 16, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोर्स मोटर पर खबर ये है कि 16 से 21 तारीख तक अपने पीतमपुरा वाला प्लांट ये बंद रखेंगे. पीएनबी हाउसिंग पर खबर ये है कि गोल्डमैन सैक, प्रेमजी और मुंजाल तीनों का का नाम हिस्सेदारी खरीदने को लेकर आ रहा है. इससे पहले 2000 करोड़ रुपये जुटाने की भी बात थी. एक शेयर है शिपिंग कॉर्पोरेशन. मारवाड़ी शेयर्स ने इसमें 25 लाख शेयर 35.8 रुपये के भाव पर खरीदे हैं.
10:14 AM IST