ये स्टॉक बनेगा मल्टीबैगर मिडकैप शेयर, देगा कई गुना मुनाफा
डालमिया भारत (Dalmia Bharat Group) के पास सीमेंट निर्माण की क्षमता करीब 22 मिलियन टन है, जबकि इसमें से करीब 16 मिलिटन टन क्षमता का ही इस्तेमाल हो रहा है.
डालमिया भारत का स्टॉक (Dalmia Bharat share price) इस समय 891 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
डालमिया भारत का स्टॉक (Dalmia Bharat share price) इस समय 891 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
बजट 2020 (Budget 2020) के बाद मार्केट ने एक शानदार रफ्तार पकड़ी है. पहले बजट और फिर आरबीआई (RBI) की क्रेडिट पॉलिसी से बाजार एक बार फिर झूम उठा. शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार लगातार चौथे दिन गुरुवार को तेजी का सिलसिला देखने को मिला. मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों से बाजार में इस तेजी का फायदा उठाने की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट अपनी रिचर्स के आधार पर कुछ ऐसे स्टॉक चुनकर ला रहे हैं, जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने वाला साबित होंगे. खास बात ये है कि ये स्टॉक बहुत ही कम दाम वाले हैं. इनमें से कुछ तो 100 रुपये या इससे कम रेंज वाले स्टॉक हैं.
ऐसा ही एक स्टॉक है डालमिया भारत (Dalmia Bharat). डालमिया भारत ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. इस ग्रुप का मुख्य कारोबार सीमेंट, शुगर और बिजली उत्पादन का है. इसकी सहायक कंपनियां डीसीबी पावर वेंचर्स और अवनिजा प्रॉपर्टीज लिमिटेड हैं.
जिनी जेम्स कंसल्टेंट्स के MD और CEO मेहरबून ईरानी मानते हैं कि बजट की घोषणाओं और रिजर्व बैंक के रुख का निर्माण क्षेत्र पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे सीमेंट इंडस्ट्री (Cement Industry) में बूम आएगा. सीमेंट सेक्टर में वैल्युएशन के हिसाब से डालमिया ग्रुप का शेयर सबसे सस्ता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीमेंट क्षमता का विस्तार
डालमिया भारत (Dalmia Bharat Group) के पास सीमेंट निर्माण की क्षमता करीब 22 मिलियन टन है, जबकि इसमें से करीब 16 मिलिटन टन क्षमता का ही इस्तेमाल हो रहा है. इस ग्रुप के पास अभी करीब 6 मिलियन टन क्षमता विस्तार की गुंजाइश है. कंपनी के देश में 13 स्थानों पर सीमेंट बनाने के प्लांट हैं.
₹100 का ये स्टॉक बनेगा मल्टीबैगर मिडकैप शेयर, देगा 8 गुना मुनाफा@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/pHIZbnNMIh
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2020
साथ ही कंपनी 7.8 मिलियन टन का एक और प्लांट लगाने जा रही है, जो 2021 तक शुरू हो जाएगा. इस तरह अगले 15 महीनों में डालमिया ग्रुप की सीमेंट उत्पादन क्षमता करीब 28-29 मिलियन टन की हो जाएगी.
इस टारगेट पर खरीदें
डालमिया भारत का स्टॉक (Dalmia Bharat share price) इस समय 891 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 6 महीने पहले अगस्त में यह स्टॉक 1010 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. 6 महीने के सफर में इस स्टॉक ने 760 रुपये तक की डिप लगाई है. दिसंबर में यह 777 रुपये पर था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मेहरबून ईरानी एक साल के भीतर करीब 1100 रुपये का टारगेट रखते हुए इस स्टॉक की खरीद करके चलने की सलाह दे रहे हैं.
04:26 PM IST