शेयर बाजार में इस हफ्ते हो सकता है भारी उतार-चढ़ाव, इनकी होगी भूमिका
share market : इस सप्ताह निवेशकों की निगाहें कच्चे तेल पर होंगी क्योंकि भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक बना हुआ है. पिछले कुछ सप्ताह की सकारात्मक धारणा पर कुछ प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है.
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 39,067.33 अंक पर आ गया. (रॉयटर्स)
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 39,067.33 अंक पर आ गया. (रॉयटर्स)
अवकाश से प्रभावित इस सप्ताह में शेयर बाजार की चाल कच्चे तेल और रुपया के उतार-चढ़ाव तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी. विश्लेषकों ने यह अनुमान व्यक्त किया है. इस सप्ताह शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार होगा. सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान के कारण तथा बुधवार को महाराष्ट्र दिवस को लेकर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘‘इस सप्ताह निवेशकों की निगाहें कच्चे तेल पर होंगी क्योंकि भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक बना हुआ है. रुपये की चाल पर भी नजरें होंगी. पिछले कुछ सप्ताह की सकारात्मक धारणा पर कुछ प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है.’’ उन्होंने कहा कि इनके अलावा विनिर्माण के पीएमआई समेत बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आंकड़ों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा. विशेषज्ञों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी हो रहे हैं ऐसे में निवेशक इसका भी ध्यान रखेंगे.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सप्ताह विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई आंकड़ा जारी होने वाला है. मासिक बिक्री की घोषणा को लेकर वाहन कंपनियों के शेयर भी केंद्र में रहेंगे. इस सप्ताह कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और फेडरल बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 39,067.33 अंक पर आ गया.
12:26 PM IST