कोरोना महामारी बाजार पर भारी- इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3160 प्वाइंट टूटा, निफ्टी 9600 के नीचे बंद
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 3160 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी में 950 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई है.
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.
कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे ने शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 3000 अंकों से ज्यादा टूटा है और निफ्टी ने 950 अंक की गिरावट के साथ 9600 के अहम स्तर को तोड़ दिया है. WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 3160 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी में 950 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में आई ऐतिहासिक गिरावट से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
ग्लोबल बाजारों को नुकसान
बुधवार को अमेरिकी बाजार Dow jones 1460 अंक टूट गया था. डाओ जोन्स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था. साथ ही नास्डैक (Nasdaq) और S&P 500 में भी 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. एशियाई बाजारों का भी बुरा हाल है. वहीं, SAUDI ARAMCO को प्रोडक्शन बढ़ाने के बाद से क्रूड कीमतों में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शेयर बाजार के BSE इंडेक्स सेंसेक्स में 3160 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 8.18% की बड़ी गिरावट के साथ 2,919.26 प्वाइंट गिरकर 32778.14 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 950 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मार्च 2018 के बाद निफ्टी पहली बार 10000 के नीचे गया है. आखिर में निफ्टी 8.30% की गिरावट के साथ 868.25 अंक टूटकर 9590.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 1,106 कंपनियों के शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
कोरोना के कहर से कितने टूटे शेयर?#ZBizBazaar #CoronaVirus @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/TsQo0l8W3d
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2020
एक साल के निचले स्तर पर ब्लूचिप शेयर
बाजार में आई भारी गिरावट के कारण एनएसई में 783 कंपनियों के शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. एक साल के निचले स्तर पर जाने वाली कंपनियों में RIL, TCS, HDFC बैंक, बजाज ऑटो, HPCL, ITC, L&T और स्पाइसजेट का नाम शामिल है. गेल, हीरो मोटोकॉर्प, ACC, BEML, जिलेट और ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में भी 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
निफ्टी के टॉप लूजर
यस बैंक 17.71%
टाटा मोटर्स 11.17%
ONGC 9.27%
वेदांता 8.70%
अडाणी पोर्ट्स 8.18%
इस गिरावट के बाद आगे बाजार में कितनी होगी रिकवरी, क्या है रिकवरी का ट्रेंड? देखिए ये खास रिसर्च#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 pic.twitter.com/vR58oTil7M
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2020
एक नजर में बाजार का पूरा हाल
- निफ़्टी 3 साल के नीचले स्तर के करीब बंद
- सेंसेक्स 2.5 साल के नीचले स्तर पर
- BSE का 11.5 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ़ हुआ
- अंको के लिहाज़ से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
- सारे इंडेक्स लाल निशान में बंद.
PSU बैंकों से सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयर
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- UCO बैंक
- सेंट्रल बैंक
फाइनेंशियल कंपनियों में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयर
- इंडियाबुल्स हाउंसिग
- LIC हाउसिंग
- मणप्पुरम फाइनेंस
- HDFC
- बजाज फाइनेंस
प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयर
- यस बैंक
- ICICI बैंक
- एक्सिस बैंक
- कोटक बैंक
अब तक निचले स्तर पर पहुंचने वाले शेयर
- IDFC फर्स्ट
- इक्विटास होल्डिंग
- इंडियाबुल्स हाउसिंग
- ऑयल इंडिया
- गोदरेज एग्रोवैट
गिरावट में भी बाजार के हीरो
- टाटा पावर
- लक्ष्मी विलास बैंक
- टाटा मोटर्स DVR
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोनावायरस को विश्वव्यापी महामारी (Pandemic) घोषित कर दिया है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस एडनोम घेब्रेयेसिस ने कहा कि कोविड-19 को विश्वव्यापी महामारी ( पैनडेमिक-Pandemic) माना जा सकता है. 121 देशों में अब तक 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है.
04:17 PM IST