कमोडिटी जगत में उछाल, सोना-चांदी और क्रूड में निवेश का अच्छा मौका
बेस मेटल में तांबा, जिंक और एल्यूमीनियम में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि निकेल में 0.58 फीसदी की गिरावट रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव 0.32 फीसदी चढ़कर 33750 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर था.
क्रूड ऑयल में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को ब्रेंड क्रूड ऑयल 65.32 डॉलर प्रति बैरल पर था और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में यह 4100 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. (Photo- Reuters)
क्रूड ऑयल में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को ब्रेंड क्रूड ऑयल 65.32 डॉलर प्रति बैरल पर था और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में यह 4100 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. (Photo- Reuters)
सोमवार को तेज गिरावट के बाद सोने और चांदी में कुछ सुधार हुआ है. बजट पेश होने वाला है, चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा है कि सोने के निर्यात शुल्क में कुछ कमी की जा सकती है.
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव 0.32 फीसदी चढ़कर 33750 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर था. सोने में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.
बाजार एक्सपर्ट कहते हैं कि पिछले कई सालों से ऐसा हो रहा है कि बजट के आसपास चर्चा उठती है कि सोने से इंपोर्ट ड्यूटी कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. अमेरिका-चीन के बीच रिश्तों में सुधार से सोने की मांग कम हुई है. एक्सपर्ट मानते हैं कि इंट्राडे की ट्रेडिंग के लिए कुछ तेजी के आसार बन सकते हैं और 34020 का टारगेट बनाते हुए निवेश किया जा सकता है. स्टॉप लॉस 33570 का रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बात चांदी की करें तो मंगलवार को एमसीएक्स में चांदी 36990 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. एक्सपर्ट मानते हैं कि चांदी भी सोने के साथ चल रही है. सोने में सुधार होगा तो चांदी भी चमकेगी. सितंबर का वायदा 37800 के करीब है और इसमें 38200 तक का उछाल देखा जा सकता है. सितंबर के लिए 37700 पर खरीदारी की जा सकती है.
देखिए #Monsoon2019 की चाल से लेकर कमोडिटी जगत का सारा अपडेट। #MumbaiRain https://t.co/NAqQTfxy7W
— Zee Business (@ZeeBusiness) 2 जुलाई 2019
क्रूड ऑयल में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को ब्रेंड क्रूड ऑयल 65.32 डॉलर प्रति बैरल पर था और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में यह 4100 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
वियाना में ओपेक देशों की बैठक चल रही है और इस बैठक में तेल के उत्पादन में कटौती पर फैसला होना है. इस बार की कटौती में ईरान भी शामिल होगा. और यह कटौती 6 या 9 महीने के लिए हो सकती है. इसलिए क्रूड का मार्केट लगातार उछाल मार रहा है. एक्सपर्ट क्रूड ऑयल में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 4010 का स्टॉप लॉस लेकर क्रूड में खरीदारी करके चले.
बेस मेटल की बात करें तो तांबा, जिंक और एल्यूमीनियम में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि निकेल में 0.58 फीसदी की गिरावट रही. एक्सपर्ट निकेल में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
02:28 PM IST