शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 193 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 12,000 के पार क्लोज
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार (Share market) हरे निशान पर बंद हुआ है. मंगलवारो को दिनभर बाजार में रिकवरी देखने को मिली, जिसके बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 192 अंक चढ़कर 40,869 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) 192 अंक चढ़कर 40,869 के स्तर पर क्लोज हुआ है. (Reuters)
सेंसेक्स (BSE Sensex) 192 अंक चढ़कर 40,869 के स्तर पर क्लोज हुआ है. (Reuters)
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार (Share market) हरे निशान पर बंद हुआ है. मंगलवारो को दिनभर बाजार में रिकवरी देखने को मिली, जिसके बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 192 अंक चढ़कर 40,869 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) भी 59 अंकों की तेजी के साथ 12,052 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बैंक निफ्टी (Bank nifty) 162 अंकों की तेजी के साथ 31,399 के स्तर पर बंद हुआ है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो वेदांता (Vedanta), यूपीएल (UPL), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), सन फार्मा (Sun Pharma) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए क्लोज हुए हैं. इसके अलावा भारती इंफ्राटेल (Bharti infratel), बीपीसीएल (BPCL), इंफोसिस (Infosys), भारती एयरटेल (Bharti airtel), नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और हीरोमोटोकॉर्प के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई आईटी, बीएसई पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर क्लोज हुए हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए क्लोज हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 136.21अंकों की तेजी के साथ 13851.39 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 96.06 अंकों की तेजी के साथ 14861.91 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 117.00 अंकों की तेजी के साथ 17021.50 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
04:23 PM IST