बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 40500 के पार, निफ्टी 62 अंक चढ़कर हुआ बंद
गुरुवार को बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 169 अंकों की तेजी के साथ 40581.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 (nifty 50 index) इंडेक्स 61.65 अंकों की तेजी के साथ 11,971 के स्तर पर बंद हुआ.
हरे निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ. (Source: Reuters)
हरे निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ. (Source: Reuters)
दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार (Share market) हरे निशान पर बंद हुआ. गुरुवार को बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 169 अंकों की तेजी के साथ 40581.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 (nifty 50 index) इंडेक्स 61.65 अंकों की तेजी के साथ 11,971 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी (Bank nifty) में आज शानदार बढ़त दिखी. बैंक निफ्टी 408 अंक चढ़कर 31665 के स्तर पर बंद हुआ.
मेटल सेक्टर में आई तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज वेदांता (Vedanta), टाटा स्टील (tata steel), सेल (SAIL), हिंडाल्को (Hindalco), टाटा मोटर्स (Tata motors), यस बैंक (Yes bank), एसबीआई (SBI), जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं इंफोसिस, टीसीएस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, #Sensex 169 अंक और #Nifty 62 अंक चढ़कर 11,972 पर बंद#MarketAtClose pic.twitter.com/2dF7ldyqXJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2019
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई आईटी और टेक के शेयरों बिकवाली हावी रही. वहीं बीएसई मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, पीएसयू, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप में आई तेजी
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. BSE मिडकैप इंडेक्स 77.37 अंकों की तेजी के साथ 13223.98 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 100.22 अंक की बढ़त के साथ 14695.67 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स, 135.70 अंकों की तेजी के साथ 16771.50 के स्तर पर बंद हुआ.
04:14 PM IST