WIPRO समेत इन 5 शेयरों के साथ बनाएं निवेश की स्ट्रैटजी? जान लें ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ स्टॉक्स के टारगेट में भी बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में WIPRO, Star Health, Bajaj Finance, Maruti Suzuki और KEC International शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के दम पर गुरुवार (15 सितंबर 2022) को घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि, दोपहर बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली. बाजार बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में आ गए. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ स्टॉक्स के टारगेट में भी बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में WIPRO, Star Health, Bajaj Finance, Maruti Suzuki और KEC International शामिल हैं.
WIPRO
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने WIPRO पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 460 रुपये कर दिया है. 14 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 416 रुपये पर बंद हुआ था.
Star Health
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Star Health पर Underperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 760 रुपये दिया है. 14 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 736 रुपये पर बंद हुआ था.
Bajaj Finance
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Bajaj Finance पर Underperform की रेटिंग दी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4800 से बढ़ाकर 5000 रुपये दिया है. 14 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 7483 रुपये पर बंद हुआ था.
Maruti Suzuki
ग्लोबल ब्रोकरेज BOFA Securities ने Maruti Suzuki पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10500 रुपये दिया है. 14 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 8967 रुपये पर बंद हुआ था.
KEC International
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने KEC International पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 566 रुपये दिया है. 14 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 435 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:46 PM IST