Buy, Sell or Hold: न्यू इंडिया एश्योरेंस, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, L&T, UPL में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में New India Assurance, Eicher Motors, Escorts Kubota, L&T और UPL शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ इंडस्ट्री और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में New India Assurance, Eicher Motors, Escorts Kubota, L&T और UPL शामिल हैं.
New India Assurance
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने New India Assurance पर Underweight रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 105 रुपये से घटाकर 72 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 81 रुपये पर बंद हुआ था.
Eicher Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Eicher Motors की Outperform की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2797 रुपये से बढ़ाकर 3287 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 2955 रुपये पर बंद हुआ था.
Escorts Kubota
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Escorts Kubota की रेटिंग Neutral से अपग्रेड कर Outperform कर दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1768 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1618 रुपये पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
L&T
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने L&T की Overweight रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1825 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1646 रुपये पर बंद हुआ था.
UPL
ग्लोबल ब्रोकरेज HSBC ने UPL की Buy रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1050 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 670 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:16 AM IST