Stock Market: जानें अनिल सिंघवी ने क्यों दी आज अदानी एंटरप्राइजेज में खरीदारी की सलाह
Stock Market: इस शेयर में बड़ी तेजी की जगह बनती दिख रही है. स्टॉक तीन दिनों से निवेशकों को मायूसी देने के बाद अब खुशी के मौके देने की तैयारी में है. स्टॉप लॉस आज के लो का 158.65 रुपये पर रहेगा. आज 158 के स्टॉप लॉस पर आप आज इस शेयर की खरीदारी कर सकते हैं.
इस शेयर के लिए 165 से 170 के टार्गेट के लिए इस शेयर की खरीदारी कर लीजिए. (जी बिज़नेस)
इस शेयर के लिए 165 से 170 के टार्गेट के लिए इस शेयर की खरीदारी कर लीजिए. (जी बिज़नेस)