Budget 2024 हुआ खत्म, अब बाजार बढ़ेगा या गिरेगा? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने की एनलिसिस
अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार ने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए पूरी प्लान जारी किया. इसे FY26 तक फिस्कल डेफिसिट 4.5% के नीचे लाने का टारगेट है. यह फैसला पॉजिटिव है.
नई संसद में पहली बार बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में कई ऐलान किए. कैपेक्स को लेकर सरकार का फोकस और बढ़ा है. बजट ऐलानों से रेलवे, हाउसिंग, इंफ्रा जैसे सेक्टर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस साल का बजट शानदार रहा. वित्त मंत्री ने उम्मीद के मुताबिक बजट पेश किया. ऐसे में मौजूदा स्तरों से बाजार आगे गिरेगा या बढ़ेगा? इस पर मार्केट गुरु ने सटीक एनलिसिस किया है.
अनिल सिंघवी का एनलिसिस
अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार ने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए पूरी प्लान जारी किया. इसे FY26 तक फिस्कल डेफिसिट 4.5% के नीचे लाने का टारगेट है. यह फैसला पॉजिटिव है. सरकार ने 11.11 लाख करोड़ रुपए के कैपेक्स का ऐलान किया है, जोकि इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए है. टैक्स के आंकड़े भी रियलिस्टिक है. आगे सरकार उससे ज्यादा ही टैक्स कलेक्ट करेगी.
#Budget2024 खत्म : बाजार बढ़ेगा या गिरेगा?#StockMarket #BudgetOnZee #AnilSinghvi pic.twitter.com/XTqZLHzTaF
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) February 1, 2024
बाजार के लिए बजट ऐलान
मार्केट गुरु ने कहा कि सरकार ने निवेशकों पर नए टैक्स नहीं लगाए हैं, जोकि पॉजिटिव है. साथ ही पर्सनल टैक्स भी नहीं कम किया. सरकार ने इस बजट में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ओवरऑल बजट बाजार के लिहाज से अच्छा ही है. फेड मीटिंग के बाद बाजार में सपोर्ट लेवल थोड़ा मिसिंग है. नीचे ज्यादा नहीं गिरेंगे. इसलिए ज्यादा घबराने और चिंता का विषय नहीं है.
बजट के बाद बाजार चढ़ेगा या गिरेगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक निफ्टी ने 46200-300 हायर रेंज छुआ है. नीचे बहुत ज्यादा गिरेंगे नहीं. 45500 और 45700 का सपोर्ट रेंज है. ऐसे में बाजार रेंज बाउंड में रहेंगे. लोअर लेवल पर खरीदारी रहेगी. ऊपरी लेवल पर थोड़ी प्रॉफिटबुकिंग रहेगी. यानी बजट से बाजार में आधा या एक फीसदी का असर देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है.
02:41 PM IST