बजट ऐलानों से फोकस में Railway, Ports समेत इन सेक्टर के ये स्टॉक, तैयार करें शेयरों की लिस्ट
PM गति शक्ति के तहत 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम के इंम्प्लीमेंटेशन का ऐलान किया. साथ ही पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इन ऐलानों से पोर्ट सेक्टर के शेयर भी फोकस में रहे.
देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच के दौरान कई बड़े ऐलान किए. इसमें रेलवे और लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए भी ऐलान किए हैं. उन्होंने PM गति शक्ति के तहत 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम के इंम्प्लीमेंटेशन का ऐलान किया. साथ ही पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इन ऐलानों से पोर्ट सेक्टर के शेयर भी फोकस में रहे.
PM गति शक्ति के तहत नए कॉरिडोर का ऐलान
बजट भाषण में PM गति शक्ति को लेकर FM ने कहा कि इस योजना के तहत 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम का इम्प्लीमेंटेशन होगा. इसमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कोर्रिडोर्स शामिल हैं. साथ ही पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इन 3 इकॉनोमिक कॉरिडोर से लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और ऑपरेशनल लागत घटेगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेट्रो रेल और नमो भारत के माध्यम से शहरी परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा.यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा. सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40 हजार सामान्य रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. उड़ान योजना के तहत मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का विकास करने की बात कही है.
बजट ऐलानों से संबंधित सेक्टर के शेयरों पर फोकस
रेलवे सेक्टर के इन शेयरों पर रहेगा फोकस
- BHEL
- BEML
- Titagarh Wagons
- Siemens
- Jupiter Wagons
Ports शेयरों पर नजर
- Adani Ports
- JSW Ports
एयरपोर्ट स्टॉक्स पर नजर
- GMR Infra
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:16 PM IST