Budget 2020: शानदार कमाई के लिए इस शेयर में लगाएं पैसा, मिलेगा सालाना 25% रिटर्न
ज़ी बिज़नेस पर HDFC सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वीके शर्मा ने इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. वीके शर्मा को मुताबिक इस शेयर में आपको सालान 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
वीके शर्मा को मुताबिक इस शेयर में आपको सालान 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
वीके शर्मा को मुताबिक इस शेयर में आपको सालान 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
इस साल अगर आप एक से तीन साल तक के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप सुदर्शन केमिकल्स (Sudarshan chemicals) में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस पर HDFC सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वीके शर्मा ने इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. वीके शर्मा को मुताबिक इस शेयर में आपको सालान 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. इस शेयर के प्राइस की बात करें तो इस समय बाजार में एक शेयर की कीमत 454 रुपए के आसपास है.
सबसे बड़ी पिगमेंट कंपनी है
कंपनी के बार में बात करें तो घरेलू बाजार में यह सबसे बड़ी पिगमेंट कंपनी है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेबल में यह कंपनी चौथे नंबर पर आती है. इस साल के बजट में होने वाले ऐलान का असर इस कंपनी पर भी देखने को मिल सकता है.
बजट 2020 से पहले HDFC सिक्योरिटीज के वीके शर्मा ने इस शेयर को चुना शानदार कमाई के लिए, निवेश से मिलेगा सालाना 25% रिटर्न#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 #BudgetMyPick @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/x5sEABR8pQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2020
इन कंपनियों के प्रोडक्शन बंद होने का मिलेगा फायदा
BASF, क्लैरियंट भी पिगमेंट कंपनी हैं. फिलहाल यह दोनों ही कंपनी अपने प्रोडक्शन बंद करने वाली हैं. इन कंपनियों के प्रोडक्शन बंद करने का फायदा सुदर्शन केमिकल्स को मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स
- आगे आने वाले समय में मर्जिन और ग्लोबल एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
- 1 साल में 25 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश करने की सलाह है.
- निवेश के लिहाज से खरीदारी करने का काफी अच्छा मौका है.
- सालाना आधार पर आय 14 फीसदी और मुनाफा 29 फीसदी बढ़ने की संभावना है.
- इस कंपनी से 25 फीसदी सालान रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी का मुनाफा
सेल्स का CAGR 10 फीसदी रहा है
नेट प्रॉफिट का CAGR 20 फीसदी रहा है
01:36 PM IST